Friday, April 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC NEWS 24: छत्तीसगढ़/कोरबा न्यूज़- जन जागरण अभियान पदयात्रा में शामिल हुए...

BCC NEWS 24: छत्तीसगढ़/कोरबा न्यूज़- जन जागरण अभियान पदयात्रा में शामिल हुए जिले के प्रभारी मंत्री… प्रेमसाय ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- बढ़ती हुई महंगाई को लेकर केंद्र सरकार की नाकामियां हुई उजागर; आम लोगों का जीना हुआ मुश्किल..

कोरबा(BCC NEWS 24): राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश पर जन जागरण अभियान एवं पदयात्रा निकाल कर करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरपाली में लोगों से केंद्र के भाजपा मोदी सरकार की नाकामियों को उजागर करते हुए बढ़ती हुई महंगाई को लेकर आम जनता तक पहुंचाने के लिए कोरबा जिला के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम शामिल हुए वही केंद्र में बैठे मोदी सरकार के द्वारा महंगाई पर काबू नही किया जा रहा है और जानबूझकर महंगाई बढ़ा रहे हैं जबकि आम जनता के लिए महंगाई सबसे बड़ा अभिशाप है क्योंकि गरीब वर्ग के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है इस जन जागरण अभियान चलाते हुए मोदी सरकार की नाकामियों को उजागर करते प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहां डीजल,पेट्रोल, रसोई गैस, बेरोजगारी, दो करोड़ हर साल नौकरी,किसानों की आय दोगुनी करने की बात, जैसे मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया और कहां महंगाई कम करने की बात कह कर सरकार में आए थे लेकिन सब कुछ उल्टा हो रहा है जबकि पूर्व में कांग्रेस ने 70 साल राज करते हुए पेट्रोल डीजल का रेट 70 रुपया तक रखा रहा और बढ़ने नहीं दिया जबकि वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार ने 7 साल मे पेट्रोल, डीजल का रेट 100 रुपया के पार कर दिया है अगर केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार 70 साल केंद्र मे सरकार चलाया होता तो देश में महंगाई और बेकाबू हो गया होता कहते हुए अगला कार्यक्रम की ओर कोरबा के लिए रवाना हुए इस अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेश उपाध्यक्ष एवं रामपुर विधानसभा प्रभारी गोपाल थावाईत,जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल,सांसद प्रतिनिधि धनेश्वरी कवर,फुल सिंह राठिया, श्यामलाल कंवर, हर कुमारी बिजवार, अजीत दास महंत, दौलत राम राठिया, गोदावरी राठौर, संदीप शर्मा, बंटी प्रजापति, प्रमोद राठौर, रेवाराम चंद्रवंशी, संतोष देवांगन व अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular