Friday, April 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़जांजगीर ब्रेकिंग : पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला ; बलवा की...

जांजगीर ब्रेकिंग : पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला ; बलवा की जाँच के लिए गई थी टीम…प्रधान आरक्षक सहित आरक्षक घायल….

जांजगीर । जांजगीर जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र में ग्राम नरियरा में बलवा की जाच के लिए पहुँची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमे मुलमुला थाने में पदस्थ प्रधानआरक्षक और आरक्षक घायल हो गए हैं,जिनको जिला अस्पताल रिफर किया गया हैं,जहां उनका इलाज चल रहा हैं।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार मुलमुला थाना में दीवाली के दिन ग्राम नरियरा में दो पक्षो में मारपीट होने पर दोनो पक्षो में बलवा का काउंटर अपराध दर्ज हुआ था जिसमे से एक पक्ष गोलू,आकाश,सुकरीत का था व दूसरा पक्ष सुनीलभारते ,संजय भारते,दुर्गेश पटेल आदि का था व जिस एफआईआर में सुनील भारते प्रार्थी था उसकी जांच प्रधान आरक्षक भोले नाथ तिवारी को सौपी गयी थी।ग्राम कोनार में एक केस की विवेचना के लिए,एएसआई अनिल तिवारी,भोलानाथ तिवारी अन्य आरक्षकों के साथ पुलिस टीम गयी हुई थी,वहां से वापसी के दौरान उक्त बलवा की जांच के लिए भी पुलिस टीम ग्राम नरियरा पहुँची और आरोपी,गोलू,आकाश व अन्य आरोपियों को बलवा की जांच के लिए तलब करने पर आरोपियों के द्वारा अपने काउंटर अपराध क्रमांक 318/20 में पक्षपात करने का आरोप लगा कर यह कहते हुए की दूसरे पक्ष की रिश्तेदार एक आरक्षक हैं इसलिए पक्षपात पूर्ण कर्यवाही करते हो बोल कर मा बहन की गालियां देते हुए गोलू,आकाश,सुकरित,उनके घर की महिलाएं,समेत कई लोगो ने हाथ मुक्का से जम कर मारपीट करते हुए गला दबा दिया और मन नही भरने पर इनको बंधक बनाने लगे,तब पुलिस टीम किसी तरह वहां से जान बचा कर भागी।तब भी आक्रोशित ग्रामीण टांगी,फावड़ा ले कर इनका पीछा कर रहे थे थाने पहुँच कर ग्रमीणो के खिलाफ प्रधान आरक्षक ने 7 ग्रामीणों गोलू,आकाश,सुकृत,गोलू की माँ,गोलू की बहन,हरिशंकर,दुलारी व 10,15 अन्य व्यक्तियों पर धारा 147,148,149,186,323,332,342,353 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।मामले के सभी आरोपी अभी फरार हैं।घायल प्रधान आरक्षक व आरक्षक को गम्भीर हालत में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular