Friday, March 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: 09 जनवरी को वार्ड क्र. 07, 17, 31, 35, 45, 53,...

कोरबा: 09 जनवरी को वार्ड क्र. 07, 17, 31, 35, 45, 53, 56, 65 में पहुंचेगी मोबाईल मेडिकल यूनिट..

  • अब तक 297 शिविरों के माध्यम से की गई 14837 लोगों की जांच एवं मुफ्त में इलाज.

कोरबा – छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत 09 जनवरी शनिवार को वार्ड क्र. 07, 17, 31, 35, 45, 53, 56 व 65 के निर्धारित स्थलों में मोबाईल मेडिकल टीम पहुंचकर शिविर लगाएगी तथा लोगों की मुफ्त जांच एवं निःशुल्क इलाज करेगी, वहीं अब तक 297 शिविरों के माध्यम से कोरबा निगम क्षेत्र में 14837 व्यक्तियों की मुफ्त जांच एवं उनका निःशुल्क इलाज किया जा चुका है।
     छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को उनकी बस्ती घर एवं दुवार पहुंचकर गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, उनकी जांच एवं विभिन्न बीमारियों का इलाज व दवाईयां  उपलब्ध कराने हेतु जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना क्रियान्वित की गई है। योजना के तहत डाक्टर, नर्स तथा अन्य मेडिकल स्टाफ व दवाईयों के साथ मोबाईल मेडिकल यूनिट स्लम क्षेत्रों में पहुंच रही है तथा वहां के निवासियों की निःशुल्क जांच व विभिन्न बीमारियों का इलाज कर रही है। नगर निगम केरबा क्षेत्रांतर्गत विगत 06 नवम्बर से मोबाईल मेडिकल यूनिट निर्धारित कार्यक्रम के तहत वार्डो एवं बस्तियों में पहुंच रही है, वहीं अब तक निगम क्षेत्र में 297 शिविरों के   माध्यम से 14837 व्यक्तियों की मुफ्त जांच एवं उनकी विभिन्न बीमारियों का इलाज किया गया। मोबाईल मेडिकल यूनिट के साथ श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी शिविर में उपस्थित रहते हैं, जो स्लम क्षेत्र में निवासरत लोगों का योजना के तहत पंजीयन कर रहे हैं। जांच एवं इलाज हेतु स्लम क्षेत्र में निवासरत श्रमिक जिनका संगठित एवं असंगठित कर्मकार के रूप में पंजीयन है, वे अपना श्रमिक कार्ड साथ में ला रहे हैं। जिनका पंजीयन नहीं है, ऐसे श्रमिक अपने साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं एक फोटोग्राफ्स साथ में लाते हैं तथा उनका पात्रता अनुसार पंजीयन किया जाता है। परिवार में किसी एक सदस्य का पंजीयन होने के बाद परिवार के सभी सदस्य इसका लाभ ले सकेंगे एवं इलाज करा सकेंगे। एक बार पंजीयन होने के बाद दोबारा पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं होगी।
शनिवार 09 जनवरी को इन स्थानों पर पहुंचेगी मेडिकल यूनिट- निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 09 जनवरी 2021 शनिवार को वार्ड क्र. 07 मोतीसागरपारा सामुदायिक भवन के पास, वार्ड क्र. 17 पथर्रीपारा सामुदायिक भवन वार्ड कार्यालय के पास, वार्ड क्र. 31 खरमोरा दादरखुर्द जगन्नाथ मंदिर के पास, वार्ड क्र. 37 पाड़ीमार नम्बर-2 दैहानपारा सामुदायिक भवन शिव मंदिर के पास, वार्ड क्र. 47 जमनीपाली कुम्भगढवी रतन यादव घर के पास, वार्ड क्र. 53 दर्रीखार क्रमांक-02 प्रगतिनगर कांशीपूरा तुलसीनगर प्राथमिक शाला के पीछे आंगनबाड़ी भवन के पास, वार्ड क्र. 56 डगनियाखार रेलवे दफाई चन्द्रनगर स्कूल के पास, वार्ड क्र. 65 बांकी नम्बर-01 04 नम्बर दफाई सामदुयिक भवन बांकी 02 नम्बर बस्ती के पास मोबाईल मेडिकल यूनिट पूरे साजो-सामान के साथ पहुंचेगी तथा प्रातः 08 बजे से अपरांह 03 बजे तक लोगों की निःशुल्क जांच एवं उनकी बीमारियों का मुफ्त में इलाज करेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular