Tuesday, November 25, 2025

              CG: शराब के नशे में युवक पर जानलेवा हमला.. आरोपियों ने घेर कर मारा कटर, घायल जिला अस्पताल रेफर

              Durg: दुर्ग जिले के भिलाई में शराब के नशे में कुछ लड़कों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने युवक को घेरकर जमकर मारपीट की। इसके बाद कटर से पीठ को चीर दिया। आरोपियों के भाग जाने के बाद युवक को सुपेला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घायल निखिल यादव ने बताया कि वह कांट्रैक्टर कॉलेनी सुपेला में रहता है। उसकी ओसो पब्लिक स्कूल सुपेला के पास रहने वाले राहुल लहरे, तीजराम लहरे, दिलीप लहरे व भीम से पुरानी रंजिश थी। मामला शांत हो जाने के कई महीने बाद सोमवार देर रात वो सभी लड़के बाइक से निखिल के घर गए। उन्होंने उसकी मां से उसके बारे में पूछा। गाली गलौज करते हुए उसे मारने की धमकी दी। इसके बाद वो लोग वहां से चले गए। इसी दौरान निखिल लोटस बार से बाइक में घर लौट रहा था। वह जैसे सुधीर एक्सरे के पास पहुंचा राहुल, तीजराम, दिलीप व भीम ने उसे रोक लिया। उन्होंने उसे पहले तो गाली गलौज करते हुए लात घूसे से मारा। इसके बाद कटर निकाल कर पूरी पीठ को चीर दिया। इससे निखिल वहीं गिर गया और आरोपी मौके से भाग गए। आसपास के लोगों ने निखिल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचा। वहां डॉक्टरों ने उसका इलाज कर 12 टांके लगाए। फिलहाल निखिल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सुपेला पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

              तलवार लहराते आरोपी गिरफ्तार

              तलवार लहराते आरोपी गिरफ्तार

              तलवाह लहराते आदतन बदमाश गिरफ्तार
              दुर्ग की कोतवाली थाना पुलिस ने बबलू ईरानी उर्फ जाकिर हुसैन व एक अन्य निवासी डेरा केलाबाड़ी दुर्ग को चाकू व तलवार लहराते हुए गिरफ्तार किया है। बबलू आदतन बदमाश है। दुर्ग जिले के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ 65 अलग-अलग मामले दर्ज हैं। वह मनीष ट्रैवल के सामने चाकू व तलवार लेकर आने जाने वाले को डरा धमका रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर और उसे गिरफ्तार जेल भेजा।


                              Hot this week

                              रायपुर : 17 व्यापारियों से 13 लाख रूपए का 622 क्विंटल पुराना धान जब्त

                              मुंगेली जिले में अवैध धान भंडारण पर खाद्य विभाग की...

                              रायपुर : सोरो व्यपवर्तन और कोनपारा तालाब के कार्यों के लिए 6.93 करोड़ रुपये स्वीकृत

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा जशपुर जिले...

                              Related Articles

                              Popular Categories