कोरबा: हिंदू नव वर्ष पर नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। 22 मार्च को शहर के बीच में दो दिशाओं से निकलने वाली शोभायात्रा लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। इसके लिए आयोजकों द्वारा तैयारी कर ली है। शहर को पूरी तरह भगवा रंग के तोरण, बैनर पोस्टर, देवी देवताओं के कटआउट, रंगीन झालरों की लाइटों से सजाया गया है।
रात के समय शहर का नजारा देखते बन रहा है। हिंदू नव वर्ष पर निकलने वाली पहली दिव्य शोभायात्रा दोपहर 3.30 बजे श्रीराम जानकी मंदिर सीतामढ़ी से हिंदी क्रांति सेना के नेतृत्व में निकाली जाएगी, जो सप्तदेव मंदिर, पुरानी बस स्टैंड, अग्रसेन जैन, पावर हाउस रोड, सुनालिया, टीपीनगर चौक होते हुए नया बस स्टैंड तक आएगी। वहीं दूसरी शोभायात्रा सर्व हिंदू समाज द्वारा शाम 4 बजे कोसाबाड़ी स्थिति हनुमान मंदिर से शुरू होगी।
महाराष्ट्र और राजस्थान के कलाकार पहुंचे कोरबा
मंगलवार को दोपहर तक हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान के साथ राजनांदगांव छत्तीसगढ़ से कलाकारों की टीम पहुंच चुकी है। उन्हें यहां परशुराम भवन, अग्रोहा भवन में रुकने की व्यवस्था की है। टीमों में पावर लाइट, ढोल ताशा, शोभायात्रा में शामिल होने वाली देवी देवताओं की जीवंत झांकियों के लिए युवा कलाकार शामिल हैं। आयोजकों ने बताया कि अन्य टीमों के कलाकार देर रात तक यहां पहुंच जाएंगे।