Monday, January 12, 2026

              पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली में जबरदस्त भिड़ंत, 2 की मौत: हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल, चौथ कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे सभी…

              महासमुंद// महासमुंद जिले के नरतोरा पड़ाव पर सोमवार देर रात पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसा पटेवा थाना क्षेत्र में हुआ।

              पिकअप सवार सभी लोग तेलीबांधा झलप के निवासी हैं, जो चौथ लेकर डोकरपाली गए थे। रात में वापसी के समय नरतोरा पड़ाव के पास हादसा हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पटेवा थाना पुलिस पहुंची। 2 मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है, वहीं घायलों को डायल 112 की मदद से झलप उप स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा में भर्ती कराया गया है।

              घायल लोगों को झलप उप स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा में भर्ती कराया गया है।

              पुलिस ने बताया कि घायलों में 5-6 लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस के मुताबिक, पिकअप में महिला-पुरुष और बच्चों समेत 25 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल मृतकों के नाम सामने नहीं आ सके हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

              सड़क हादसा सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात को हुआ, लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस।

              सड़क हादसा सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात को हुआ, लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस।


                              Hot this week

                              रायुपर : प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हुआ पक्के घर का सपना-ज्ञानु भगत

                              रायुपर: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का उद्देश्य ग्रामीण बेघर...

                              रायपुर : सौर ऊर्जा से अनिल का घर हुआ रोशन

                              प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से बिजली बिल से राहतसब्सिडी...

                              Related Articles

                              Popular Categories