Tuesday, September 16, 2025

शांति देवी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में रामनवमी पर आयोजित हुआ विशाल भण्डारा…

  • एस.ई.सी.एल. मुड़ापार स्थित काली मंदिर में आयोजित हुआ भण्डारा
  • राजस्व मंत्री ने श्रद्धालुओं को अपने हांथों श्रद्धालुओं को वितरित किया भोग प्रसाद
  • हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने उठाया भोग प्रसाद का लाभ


कोरबा(BCC NEWS 24)//। चैत्र नवरात्रि की रामनवमी के अवसर पर कोरबा एस.ई.सी.एल. मुड़ापार स्थित कालीबाड़ी परिसर में स्थापित काली मंदिर में शांति देवी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी करते हुए भोग प्रसाद ग्रहण किया।

इस कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भगवान श्री राम के जन्मदिवस के अवसर पर मंदिर में पूजा अर्चना कर समस्त नगरवासियों एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना किया। जयसिंह अग्रवाल ने समस्त उपस्थितों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए अपने हांथों श्रद्धालुओं को भोग प्रसाद का वितरण किया। भोग प्रसाद वितरण कार्यक्रम में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, कोरबा नगर पालिक निगम की पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल, कोरबा जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, कोरबा जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ऊषा तिवारी, पार्षद व एम.आई.सी. सदस्य संतोष राठौर, कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में पार्षदगण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories