Thursday, October 9, 2025

कोरबा: ड्राइवर और हेल्पर को पीटा फिर लूट ले गए पैसे… शराब दुकान के बाहर वारदात, जाम लगने पर आए थे; अस्पताल में इलाज जारी

KORBA: कोरबा में ट्रेलर चालक और उसके एक हेल्पर मित्र से मारपीट के बाद लूट हो गई। दोनों रास्ते में जाम लगने पर शराब दुकान शराब लेने आए थे। तभी 6 से 7 लोगों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। घटना के बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला बालको थाना क्षेत्र का है।

जांजगीर-चांपा जिले के सोनबरसा गांव का रहने वाला अजय कुर्रे ट्रेलर चालक है। रविवार रात कोयला ले जाने के दौरान वह रास्ते में फंस गया था। इसके बाद उसने हेल्पर मित्र भुवनेश्वर पाल से संपर्क किया। दोनों साथ में लालघाट शराब दुकान पर शराब लेने गए थे।

बताया गया कि यहां पर पहले से 6 से 7 लोग मौजूद थे। इन्होंने अजय कुर्रे और भुवनेश्वर पाल से पहले किसी बात को लेकर विवाद किया। फिर दोनों को जमकर पीटा। इसके बाद उनके पास रखे 10 हजार कैश लेकर भाग गए। मारपीट में घायल ड्राइवर और हेल्पर को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां उनका उपचार जारी है।

इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। मामले में जांच जारी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना कारगर कदम

                                    अब बिजली बिल लगभग शून्य- नीलकण्ठसाहूरायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र...

                                    जेसीआई कोरबा सेंट्रल की 2026 की कार्यकारिणी हेतु चुनाव तिथि घोषित

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जेसीआई कोरबा सेंट्रल की प्री-इलेक्शन...

                                    रायपुर : 2028-29 तक पूरा छत्तीसगढ़ होगा बाल विवाह मुक्त

                                    बलौदाबाजार जिला 225 पंचायतों के साथ बाल विवाह मुक्त...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories