Tuesday, July 1, 2025

चलती बाइक पर उतारी शर्ट, पुलिस ने करवाई उठक-बैठक.. स्पोर्ट्स बाइक पर स्टंट करना पड़ा महंगा; सोशल मीडिया में मीम भी किया शेयर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों सोशल मीडिया पर महंगी रेसिंग बाइक पर स्टंट करते युवाओं पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है। रायपुर पुलिस ने चलती स्पोर्ट्स बाइक पर स्टंट करते और शर्ट उतारते युवक को हिरासत में लिया और उससे कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई।

साथ ही उस युवक का मीम बनाकर पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है, जिसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इसमें 3 बाइक पर सवार युवा लहराते हुए गाड़ी चला रहे हैं। साथ ही सामने बाइक पर चल रहा उनका साथी उनकी रील्स बना रहा है।

ये युवा भले-बुरे में फर्क क्या है! स्वर्ग क्या है नर्क क्या है, सॉन्ग पर अलग-अलग तरह की स्टाइल मार रहे हैं। आगे के वीडियो में नीली बाइक पर सवार एक युवक ने आंखों पर काला चश्मा लगाया है और चलती हुई बाइक पर अपनी शर्ट उतारकर पोज दे रहा है। इन युवाओं में से किसी ने भी हेलमेट तक नहीं पहना है।

पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर थाने लाई और उससे उठक-बैठक करवाई।

पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर थाने लाई और उससे उठक-बैठक करवाई।

पुलिस ने जारी किया मीम वीडियो

रायपुर पुलिस ने मीम फॉर्मेट में एक वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। इसमें शुरुआती कुछ सेकंड में इस बदमाश युवक का स्टंट करते हुए वीडियो है। उसके बाद जॉनी लीवर की फिर हेराफेरी फिल्म का एक डायलॉग आता है कि अब मजा आयेगा न बीड़ू। उसके बाद वह युवक पुलिस थाने में कान पकड़ते हुए उठक-बैठक करता हुआ दिखाई दे रहा है।

साथ ही वह रायपुर पुलिस से माफी मांगते हुए किसी को भी ऐसा नहीं करने की सलाह दे रहा है। इस वीडियो के साथ ही रायपुर पुलिस ने स्टंटबाज युवाओं को चेतावनी दी है कि वे इस तरह की हरकतें बिल्कुल भी न करें, नहीं तो चालानी कार्रवाई के साथ-साथ लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।

बाइक पर स्टंट करते युवाओं का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।

बाइक पर स्टंट करते युवाओं का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।

हथियार के साथ रील्स बनाने पर भी एक्शन

रायपुर पुलिस ने इसी हफ्ते एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक युवक अपने हाथ में धारदार चाकू पकड़ा दिखाई दिया और बैकग्राउंड में नवाजुद्दीन सिद्दिकी का एक डायलॉग ‘अपुन भाई लोग हैं भाई लोग की तरह रहना मांगता है, सुनाई दे रहा था। इसके बाद इस युवा को भी पुलिस थाने लेकर आई और उठक-बैठक करवाई थी। पुलिस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सोशल मीडिया पर आपके भाई या डॉन बनने की चाहत आपको जेल का सफर करवा सकती है।

रायपुर पुलिस स्टंटबाज युवाओं पर लगातार नजर बनाए हुए है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस की निगहबानी है। ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले इन स्टंटबाज युवाओं पर पुलिस भारी-भरकम चालान की कार्रवाई कर रही है। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने ऐसे मामलों में फौरन कार्रवाई करने और अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामाजिक बैठक आयोजित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन  रविनगर...

                              रायपुर : वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

                              रायपुर: वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा 140 करोड़ तक अनुदान

                              मंत्रिपरिषद ने लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को दी मंजूरीरायपुर: मुख्यमंत्री...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img