Tuesday, August 26, 2025

कोरबा: 2 भालुओं ने ग्रामीण पर किया हमला… तेंदूपत्ता तोड़ने गया था ग्रामीण, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

कोरबा: जिले के बोतली गांव में भालू के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण को आनन-फानन में संजीवनी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घायल ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने गया हुआ था, उसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बोतली गांव निवासी सतिंदर राठिया (55 वर्ष) अन्य लोगों के साथ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया हुआ था। इस दौरान उसका सामना दो भालुओं के साथ हो गया। वो जब तक भाग पाता, तब तक भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके हाथ, कंधे और चेहरे पर जख्म के निशान हैं।

भालू के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया।

भालू के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया।

शोर सुनकर दूसरे लोग मौके पर पहुंचे और भालुओं को खदेड़ा। लोग तुरंत घायल ग्रामीण को लेकर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचे, जहां समय पर इलाज मिलने के कारण उसकी जान बच गई। घायल सतिंदर राठिया ने बताया कि कई ग्रामीण भालू से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गए थे, उसने जैसे ही पेड़ पर चढ़ना चाहा, भालू ने उस पर हमला कर दिया। गनीमत ये रही कि लोगों के चीख-पुकार मचाने पर वो भाग गया, नहीं तो उसकी जान चली जाती।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली और घायल को गांववालों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल ग्रामीण की हालत खतरे से बाहर है।



                          Hot this week

                          रायपुर : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

                          मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा ने किया सम्मानितरायपुर: छत्तीसगढ़ उच्च...

                          Related Articles

                          Popular Categories