Thursday, November 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: विधिक जागरूकता शिविर लगाकर लोंगों को किया गया नशा मुक्ति के...

सूरजपुर: विधिक जागरूकता शिविर लगाकर लोंगों को किया गया नशा मुक्ति के लिए जागरूक…

सूरजपुर: जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गोविन्द नारायण जांगडे, के मार्गदर्षन में ’’विश्व तम्बाकू निषेध’’ दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजन किया गया। जिला जेल में श्री सुनिल कुमार नंदे, अपर सत्र न्यायाधीष द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियों को जानकारी देते हुए नषा करने वाले बंदियों एवं अन्य की समस्याआंे को सुना एवं जेल अधीक्षक  ए.के. शुक्ला से बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं संबंधित चर्चा किये। वहीं श्री इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज रोड सूरजपुर में जागरूकता षिविर आयोजित की गई जिसमें श्रीमती बी. तिर्की, उप संचालक समाज कल्याण विभाग एवं सत्य नारायण सिंह पीएलव्ही जि.वि.से.प्रा. उपस्थित रहे। षिविर में श्रीमती तिर्की ने उपस्थित विद्यार्थियों को बताया की तम्बाकू का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक नहीं है, लेकिन आप तम्बाकू का सेवन किसी भी माध्यम से करते है तो हमारे शरीर एवं स्वास्थ्य को कई प्रकार से क्षति पहुंचाने का काम करती है। सत्य नारायण ने कहा कि हमारे आस पास तम्बाकू से बने कई प्रकार के मादक पदार्थ मिलते है। जिसमें अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में तम्बाकू सेवन से दर्दनाक मौत होती है, लिखा होना साथ ही कैन्सर बीमारी से ग्रसित बीमार व्यक्ति का भयानक सा फोटो भी दिया होता है। इसके बाद भी लोग अपना पैसा लगाकर अपने लिए बीमारी खरीदते है। विष्व तम्बाकू निषेध दिवस मानाने का उद्धेष्य तम्बाकू सेवन के व्यापक प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करना है, जो दुनियाभर में हर साल 70 लाख से अधिक मौतों का कारण बनता है। वहीं उक्त अवसर पर तंबाकू से बने मादक पदार्थाे का सेवन न करने की सपथ दिलाई गई एवं जिले में संचालित नषा मुक्ति केन्द्र का विजिट भी किया गया। वहीं पैरालीगल वालेंटियर्स प्रतिभा तिवारी, राषीद मोहम्मद, पेयम सिंह, पुनम कुजूर, रजीया खान, नितेष कुमार साहू, कांति सिंह, चिरंजीव लाल, सद्दम हुसैन एवं बृजवासी सिंह उक्त सभी के द्वारा ग्राम पंचायत पस्ता, ग्राम नवाटोला चॉदनी बिहापुर, ग्राम गांगीकोट विश्रामपुर, ग्राम जयनगर, ग्राम दवनकरा चन्दौरा, टुकूडांड, चन्दौरा एवं उमेष्वरपुर प्रेमनगर में विष्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता षिविर लगाकर लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले दूष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के साथ षिविरों में अन्य विधिक जानकारिया प्रदान की गई।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular