- इच्छुक युवा 28 जुलाई तक करा सकते हैं पंजीयन
कोरबा (BCC NEWS 24): औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था करतला में जिले के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले समस्त हितग्राहियों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए इच्छुक हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था करतला ने बताया कि संस्था में संचालित एसोसिएट डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कोर्स में प्रशिक्षण हेतु हितग्राही 28 जुलाई 2023 अपना पंजीयन करा सकते हैं। उक्त प्रशिक्षण 6 माह का होगा एवं 20 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजों की मूलप्रति की एक-एक छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित तिथि को संस्था में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
