सूरजपुर: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत सूरजपुर जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत वृहद् मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अग्रसेन चौक सूरजपुर में मानव श्रृंखला बनाई जायेगी। यह श्रृंखला मतदाता जागरूकता संबंधी नारों का उद्घोष करते हुए स्टेडियम ग्राउण्ड में पहुँचेगी। जहाँ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आतिथ्य में सम्पन्न होगा।
