कोरबा (BCC NEWS 24): जिले के प्रवास पर आए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भागवत कथा का श्रवण किया। कटघोरा के विधायक पुरूषोत्तम कंवर के ग्राम हरदीबाजार स्थित निवास पर श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के छठवें दिन कथा स्थल पर पहुंचे डॉ. महंत ने भागवत पुराण एवं कथावाचक महाराज पंडित श्यामसुंदर पाराशर को नमन कर आशीर्वाद लिया। डॉ. महंत ने इस दौरान यहां काफी समय तक रुक कर कथा श्रवण का पुण्य लाभ अर्जित किया। उन्होंने इस आयोजन के लिए विधायक पुरूषोत्तम कंवर को साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। इससे समाज में समरसता का भाव प्रसारित होता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक बोधराम कंवर, विधायक पुरूषोत्तम कंवर, खाद्य आयोग के सदस्य हरीश परसाई आदि उपस्थित रहे।
कोरबा: कथा श्रवण करने विधायक निवास पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष…
Updated :
RELATED ARTICLES
- Advertisment -