Saturday, April 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: CG न्यूज़- सेल्फी ले रहा युवक झूले से गिरा.....

BCC News 24: CG न्यूज़- सेल्फी ले रहा युवक झूले से गिरा.. गणेश मेले में हुआ हादसा; नशे की हालत में ब्रेक डांस झूले में हुआ था खड़ा

छत्तीसगढ़: भिलाई के सेक्टर-1 स्थित गणपति मेले में युवक सेल्फी लेने के चक्कर में ब्रेक डांस झूले से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया है। युवक को गंभीर हालत में शहर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि युवक का सिर फट गया है, उसके शरीर में कई जगह पर गंभीर चोटें आई हैं।

जानकारी के मुताबिक, रायपुर तेलीबांधा निवासी विनय तुलानी भिलाई (29) अपने दो दोस्तों के साथ गणेश देखने भिलाई पहुंचा था। रात 12-1 बजे के बीच वह ब्रेक डांस झूला झूलने के लिए गया था। वहां जैसे ही झूला शुरू हुआ वह सेफ्टी लॉक खोलकर खड़ा हो गया और सेल्फी लेने लगा। झूला तेज होने और झटके लगने से वह गिर गया और उसके सिर,हाथ पैर में काफी चोटें आई।

गणेश उत्सव समिति के महासचिव धन्नू मिश्रा ने बताया कि, उन्होंने ब्रेक डांस झूले वाले से घटना के बारे में जानकारी ली। उसने बताया कि युवक शराब के नशे में था। ब्रेक डांस झूला शुरू होते ही वह लॉक खोलकर खड़ा हो गया। जिसकी वजह से वह गिर गया और सिर पर गहरी चोट लगी है। दुर्घटना के बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

झूले वाले ने रोका, फिर वापस आकर चढ़ गया

बताया जा रहा है कि, घायल विनय सोलानी शराब के नशे में था। युवक जिद करके ब्रेक डांस झूले में दूसरी बार चढ़ा और दुर्घटना हो गई। ऐसे में झूले वाले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा होता है। यदि युवक नशे में था और एक बार उसे झूलने से मना किया गया तो दूसरी बार क्यों चढ़ने दिया गया। एक नशे की हालत में पहुंचा युवक इतनी जिद कैसे कर सकता है कि, समिति वाले उसकी जान जोखिम में डालकर झूलने की अनुमित दे दें।

उपचार की कोई व्यवस्था नहीं

गणेश उत्सव के दौरान समितियां किराया लेकर झूले वालों को जगह देते हैं। झूले वाले झूला लगा तो लेते हैं, लेकिन कहीं भी प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं है। सेक्टर 1 की घटना में ऐसा ही हुआ। युवक का सिर फट गया, काफी खून बह रहा था, लेकिन न तो समिति और न झूला आयोजक के पास प्राथमिक उपचार की कोई व्यवस्था नहीं थी। जब तक घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक उसका काफी खून बह गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular