Wednesday, September 17, 2025

अंबिकापुर : नगर में माता भीमेश्वरी देवी का बनेगा भव्य मंदिर, सर्वसम्मति से लेखराज को बनाया गया समिति का अध्यक्ष, संजय अग्रवाल को मीडिया प्रभारी जिम्मा

अंबिकापुर: नगर के श्री अग्रसेन भवन में सरगुजा संभाग के विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालुओं द्वारा नगर में माता भीमेश्वरी (बेरी वाली) के भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प लिया गया। पिछले दिनों एक होटल में माता जी का भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया गया था।

इसी होटल के सामने मंदिर का निर्माण किया जाएगा। मंदिर का निर्माण कार्य करने समिति का गठन किया गया। संभागीय समिति के मोहनलाल अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, लक्ष्मण अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, जवाहरलाल अग्रवाल, ओमप्रकाश तायल, सुरेश अग्रवाल, रामप्रताप अग्रवाल, प्रेमपाल अग्रवाल, बजरंगलाल अग्रवाल को संरक्षक बनाया है।

वहीं लेखराज अग्रवाल को समिति का अध्यक्ष बनाया है। समिति में मुकेश अग्रवाल सहित आठ उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। राजेश अग्रवाल को सचिव की जिम्मेदारी दी है। कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, जबकि अनिल अग्रवाल लेखा परीक्षक का दायित्व निभाएंगे। मीडिया प्रभारी संजय अग्रवाल को बनाया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : स्वच्छता को जिंदगी का हिस्सा बनाएं – अरुण साव

                                    उप मुख्यमंत्री ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का किया...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories