पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (फाइल फोटो)
रायपुर: छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को मिली बढ़त के साथ ही नई सरकार को लेकर हलचल भी तेज हो गई है। चर्चा है कि भावी मुख्यमंत्री के लिए छत्तीसगढ़ संगठन की ओर से डॉ रमन सिंह का नाम आगे किया गया है। वहीं, बताया जा रहा है कि संघ खासकर मोहन भागवत की तरफ से सीएम पद के लिए नया नाम बढ़ाया गया है, जो सभी को चौंका सकता है। दूसरी तरफ, ओम माथुर, मनसुख मांडविया, नितिन नबीन विशेष विमान से दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
बीजेपी दफ्तर में आतिशबाजी के साथ कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं। रायपुर स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में अरुण साव, पवन साय, संतोष पांडेय के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा हैं। रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि कमल खिलने जा रहा है, वहीं, अरुण साव ने कहा कि अब कांग्रेस 30 साल तक सरकार में नहीं आएगी। वहीं, रुझानों के साथ ही कांग्रेसी खेमा मायूस दिख रहा है।