बिलासपुर: जिले के ग्राम जैतपुर में रविवार सुबह तालाब में डूबकर एक युवती की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। गहराई में जाने के बाद युवती ऊपर नहीं आ सकी और डूब गई। मामला मल्हार चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम जैतपुर में सुबह 11 बजे के आसपास रूपरानी भैना (18) अपनी बड़ी बहन चित्राणी भैना के साथ घर से 200 मीटर दूर एक मुरूम खदान में भरे पानी में नहाने गई थी। खदान में भरे पानी में गांव के और भी लोग नहा रहे थे।
घटनास्थल पर जुटी भीड़।
रूपरानी खदान के गहरे पानी में काफी देर से तैर रही थी। उसकी सांस फूलने से वो गहरे पानी के अंदर समा गई। लोगों को जब तक समझ में आया, तब तक देर हो चुकी थी। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रूपरानी को पानी से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने मल्हार चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी।
मल्हार चौकी पुलिस जांच में जुटी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई। परिजनों का बयान दर्ज किया गया है।
युवती थी पचपेड़ी कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा
ग्रामीणों ने बताया कि रूपरानी के पिता ग्राम जैतपुर के वार्ड पंच हैं। वहीं बेटी पचपेड़ी स्थित कॉलेज में पढ़ रही थी। वो बीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। अभी उसका एग्जाम भी चल रहा था। युवती 3 सब्जेक्ट की परीक्षा दे चुकी थी।
(Bureau Chief, Korba)