Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाबिलासपुर : NH पर चलती गाड़ी से टकराया ट्रेलर, ड्राइवर की मौत,...

बिलासपुर : NH पर चलती गाड़ी से टकराया ट्रेलर, ड्राइवर की मौत, तेज रफ्तार कार ने भी 3 मवेशियों को कुचला; एक की मौत

चलती गाड़ी से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई ट्रेलर, केबिन में फंसा रहा ड्राइवर। - Dainik Bhaskar

    चलती गाड़ी से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई ट्रेलर, केबिन में फंसा रहा ड्राइवर।

    BILASPUR: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार देर रात 2 अलग-अलग सड़क हादसे हुए, जिसमें तेज रफ्तार ट्रेलर चलती गाड़ी से टकरा गया। हादसे में ट्रेलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौत हो गई।

    वहीं दूसरी घटना में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क पर बैठे मवेशियों से टकरा गई, जिससे एक मवेशी की मौत हो गई। वहीं तीन मवेशी घायल हो गए। हालांकि, कार सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए। पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

    मवेशियों से टकराई तेज रफ्तार कार।

    मवेशियों से टकराई तेज रफ्तार कार।

    जानकारी के अनुसार पहली घटना सोमवार की देर रात करीब एक बजे की है। कार सवार दो युवक और महिला कोरबा तरफ से आ रहे थे। कार की रफ्तार काफी तेज थी। कार रतनपुर के दर्री के पास पहुंची थी, उसी समय हाईवे पर मवेशी बैठे थे, जिसे कार चालक अंधेरे में नहीं देख पाया और अनियंत्रित कार मवेशियों से जा टकराई।

    इस हादसे में कार सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए। वहीं, उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

    एक मवेशी की मौत, दो गंभीर

    इस हादसे में एक मवेशी की मौत हो गई और दो मवेशी गंभीर रूप से घायल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। घटना के बाद कार सवार दो युवक और महिला दूसरे साधन से बिलासपुर के लिए रवाना हो गए। वहीं, घायल मवेशी मौके पर तड़पते रहे।

    हादसे में एक मवेशी की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल है।

    हादसे में एक मवेशी की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल है।

    चलती गाड़ी से टकराई ट्रेलर, ड्राइवर की मौत

    दूसरी घटना रात करीब 2 बजे की है। बिलासपुर तरफ से ट्रेलर चालक कोरबा की ओर जा रहा था। ड्राइवर बाबू लाल कुजूर (24) झारखंड का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह कोयला ट्रांसपोटिंग करने के लिए निकला था। अभी ट्रेलर रतनपुर के जाली स्थित ठाकुर ढाबा के पास पहुंची थी।

    तभी ड्राइवर ने सामने जा रही अज्ञात गाड़ी को टक्कर मार दिया, जिससे ट्रेलर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, ड्राइवर बाबू लाल ट्रेलर में फंस गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

    दूसरी घटना में ट्रेलर चालक की मौत हो गई।

    दूसरी घटना में ट्रेलर चालक की मौत हो गई।

    रतनपुर रोड में नहीं थम रहा हादसा

    रतनपुर स्थित नेशनल हाइवे पर लगातार सड़क हादसा हो रहा है। तीन दिन पहले दर्री के पास ही खड़ी ट्रेलर से यात्री बस टकरा गई थी। इस घटना में 15 यात्री घायल हो गए थे। दरअसल, रतनपुर नेशनल हाइवे प अंधेरा रहता है। सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से ट्रक और ट्रेलर खड़ी रहती है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

    Muritram Kashyap
    Muritram Kashyap
    (Bureau Chief, Korba)
    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular