Friday, September 19, 2025

युवक की खून से लथपथ मिली लाश… चाकू व राड से हमला कर हत्या की आशंका, सेंट्रल पाइंट होटल के पीछे मिला शव

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सेंट्रल पाइंट होटल के पीछे खेत में युवक की खून से लथपथ लाश मिली है। युवक के सिर व हाथ सहित अन्य हिस्सों में चोटों के निशान है, जिससे रॉड व चाकू से हमला कर उसकी हत्या करने की आशंका है। मौके पर शराब बोतल और डिस्पोजल भी मिला है। मरने वाले युवक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की है।

शुक्रवार की सुबह बोदरी में सेंट्रल पाइंट होटल के पीछे खेत में युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी थी, जिसे देख कर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की शिनाख्त कराई गई। लेकिन, युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

शराब पीने के बाद हुआ झगड़ा
मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाकों की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान घटना स्थल के पास ही शराब की बोतल और डिस्पोजल गिलास मिली है। इससे पुलिस को आशंका है कि युवक वहां शराब पीने गया था। उसके साथ दो-तीन और लोग भी रहे होंगे। शराब पीने के दौरान झगड़ा होने के बाद उसकी हत्या करने की आशंका जताई जा रही है।

युवक की पहचान के बाद खुलेगा हत्या का राज।

युवक की पहचान के बाद खुलेगा हत्या का राज।

चाकू व रॉड से हमला कर हत्या की आशंका
पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या मान कर हर एंगल से जांच कर रही है। यह भी माना जा रहा है कि हत्यारों ने प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया है। किसी दुश्मनी के चलते युवक को शराब पीने के बहाने बुलाया गया होगा और फिर उसकी हत्या की गई होगी।

आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस अफसरों ने बताया कि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक युवक की तस्वीर जिले के सभी थानों के साथ ही पड़ोसी जिलों में भी भेजी गई है। साथ ही गुम इंसान की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। ताकि, घटना और संदेहियों की जानकारी मिले सके। फिलहाल, मृतक की पहचान के बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ सकेगी।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रदेश में 31 अक्टूबर तक संचालित होगा ‘अंगीकार 2025‘ अभियान

                                    रायपुर: भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0...

                                    रायपुर : गेंदा फूल की खुशबू से महक रहा महिलाओं का जीवन

                                    रायपुर: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत महिलाओं के...

                                    रायपुर : मंत्री रामविचार नेताम ने दिए जांच के निर्देश

                                    प्रयास विद्यालयों में सामग्री खरीदी की होगी जांच रायपुर: आदिम...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories