Friday, May 17, 2024
HomeकोरोनाBREAKING - मुख्यमंत्री भी आये कोरोना की चपेट में; खुद को किया...

BREAKING – मुख्यमंत्री भी आये कोरोना की चपेट में; खुद को किया आइसोलेट…..एक दिन पहले ही उनकी पत्नी की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव…

कोरोना वायरस के कहर की चपेट में हर आम से लेकर खास तक आ रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी कोरोना हो गया है। उन्होंने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं और फिलहाल आइसोलेशन में हैं। हालांकि, उन्हें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। अशोक गहलोत ने हिन्दी में ट्वीट किया, ‘कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।’

मुख्यमंत्री का ट्वीट –

“कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा”

बता दें कि इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत बुधवार को कोरोना संक्रमित पाई गईं। मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि मेरी पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव (लक्षण मुक्त) आ गई हैं। प्रोटोकॉल के अनुसार पृथक वास में उनका उपचार प्रारम्भ हो गया है।’अशोक गहलोत अब एहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों व अधिकारियों के साथ शाम में 8.30 बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक करेंगे। बता दें कि राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 16,613 नए मामले आए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular