Thursday, September 18, 2025

विधायक बृहस्पत सिंह के साले की मौत… बाइक और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत में गई जान, भतीजी समेत 3 की हालत गंभीर

बलरामपुर-रामानुजगंज: जिले में कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के साले की मौत मंगलवार को सड़क हादसे में हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह संभाग स्तरीय सम्मेलन में शामिल नहीं हुए और रास्ते से ही लौट आए। हादसे में विधायक के साले की बेटी और 2 युवकों समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम गम्हरिया निवासी कामेश्वर सिंह (45 वर्ष) कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के साले थे। मंगलवार को वे अपनी बेटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता सिंह को छोड़ने स्कूटी से विजयनगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र जा रहे थे। वे रामानुजगंज-वाड्रफनगर मार्ग पर ग्राम महावीरगंज के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार दो युवकों संजय राम (30 वर्ष) और संजू राम (34 वर्ष) से उनकी स्कूटी की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह संभाग स्तरीय सम्मेलन में शामिल नहीं हुए और रास्ते से ही लौट आए।

घटना की जानकारी मिलने पर रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह संभाग स्तरीय सम्मेलन में शामिल नहीं हुए और रास्ते से ही लौट आए।

हादसे में चारों सड़क पर इधर-उधर जा गिरे। इस दौरान सिर पर गंभीर चोट लगने से विधायक के साले कामेश्वर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी अनीता सिंह और बाइक सवार संजय व संजू राम को गंभीर चोट आई। हादसे के बाद चारों को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तीनों घायलों को बलरामपुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

सरगुजा सम्मेलन में नहीं शामिल हुए विधायक

इधर मंगलवार को अंबिकापुर के होटल पर्पल ऑर्किड में कांग्रेस की संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। विधायक अपने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन में शामिल होने के लिए अंबिकापुर जा रहे थे, इस बीच रास्ते में उन्हें सड़क हादसे में साले की मौत की खबर मिली। यह सुनते ही विधायक बीच रास्ते से ही लौट गए और रामानुजगंज अस्पताल पहुंचे। हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह, एसडीओपी एमके सूर्यवंशी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।



                                    Hot this week

                                    KORBA : स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 का हुआ आगाज

                                    महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित...

                                    KORBA : दानवीर भामाशाह सम्मान-2025 हेतु प्रविष्टियां आमंत्रण

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 1...

                                    KORBA : राज्य स्तरीय रोजगार मेला हेतु पंजीयन 22 सितंबर से

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): राज्य स्तरीय रोजगार मेला का...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories