Thursday, July 3, 2025

गाय से टकराई कार, युवक की मौत: टक्कर के बाद गाड़ी ने कई बार खाई पलटी, 2 घायल; दोस्त को जा रहे थे घर छोड़ने

बलौदाबाजार: जिले के कौड़िया गांव के पास गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं 2 लोग मामूली रूप से घायल हैं। दुर्घटना कार के गाय से टकरा जाने के चलते हुई। गाय की भी मौके पर ही मौत हो गई। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम रोहांसी के रहने वाले टंकार साहू (23) की गांव में ही इलेक्ट्रॉनिक्स की शॉप है। गुरुवार रात 8.30 बजे दुकान बंद करने के बाद वो अपनी कार से दोस्त के साथ पलारी घूमने के लिए निकला। पलारी में उसे वटगन गांव का रहने वाला दूसरा दोस्त भी मिल गया।

ग्राम रोहांसी के रहने वाले टंकार साहू की सड़क हादसे में मौत हो गई है।

ग्राम रोहांसी के रहने वाले टंकार साहू की सड़क हादसे में मौत हो गई है।

गाय के साथ कार की हुई जोरदार टक्कर

तीनों दोस्त पलारी में घूमे-फिरे। इसके बाद देर रात टंकार साहू वटगन के रहने वाले दोस्त को उसके गांव छोड़ने के लिए निकला। तभी घोटिया-गिदपुरी मार्ग पर ग्राम कौड़िया के पास उसकी कार सड़क पर बैठी गाय से टकरा गई। रात का समय था, इसलिए अंधेरे में सड़क पर बैठी गाय वो नहीं देख सका। जिसके कारण गाय के साथ उसकी कार की जोरदार टक्कर हो गई।

गाय को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर हवा में उछली और कई बार पलटी खाने के बाद सड़क से 100 मीटर दूर जाकर रुकी।

गाय को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर हवा में उछली और कई बार पलटी खाने के बाद सड़क से 100 मीटर दूर जाकर रुकी।

युवक की मौत, 2 दोस्त घायल

गाय को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर हवा में उछली और कई बार पलटी खाने के बाद सड़क से 100 मीटर दूर जाकर रुकी। कार चला रहा टंकार साहू गाड़ी से फिंका कर दूर झाड़ियों में फंस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसके दोनों दोस्त मामूली रूप से घायल हो गए।

हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

परिजनों ने देर रात युवक की तलाश शुरू की

इधर जब युवक टंकार काफी देर तक अपने घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सामान्य रूप से घायल उसके दोस्तों ने अपने-अपने और टंकार के घर में भी कॉल कर हादसे की सूचना दी। तीनों के परिजन मौके पर पहुंचे और आसपास युवक की तलाश शुरू की, लेकिन अंधेरे और झाड़ियों के बीच दबे होने की वजह से वो नहीं मिल सका।

युवक का शव सड़क से 100 मीटर दूर झाड़ियों में फंसा हुआ मिला।

युवक का शव सड़क से 100 मीटर दूर झाड़ियों में फंसा हुआ मिला।

युवक का शव झाड़ियों में फंसा हुआ मिला

शुक्रवार सुबह फिर से ढूंढने पर युवक का शव सड़क से 100 मीटर दूर झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। परिजनों की सूचना पर पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। मामला दर्ज कर पुलिस फिलहाल घटना की जांच में जुट गई है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img