कबीरधाम: जिले में अलग-अलग घटनाओं में 2 व्यक्तियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मामला पिपरिया और कुंडा थाना क्षेत्र का है।
पहला मामला कुंडा थाना क्षेत्र का है। यहां के ग्राम खैलटुकरी में पप्पू साहू नाम के युवक ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह लोगों ने उसकी लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को फांसी के फंदे से उतरवाया और मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। हालांकि परिजन भी ये नहीं बता पा रहे हैं कि पप्पू ने आत्महत्या क्यों की है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।
दोनों आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच में जुटी।
दूसरी घटना पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम डौकाबांधा की है। यहां पंचू सारथी ने अपने ही मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचू के शव को भी पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजन इस मामले में भी नहीं बता पा रहे हैं कि घटना के पीछे की वजह क्या थी।