जशपुर: जिले के भितघरा गांव में 8 साल की बच्ची की मौत डबरी (छोटा तालाब) में डूबकर हो गई है। खेलते वक्त बच्ची का पैर फिसला और वो डबरी के गहरे पानी में चली गई। मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को बच्ची रेशमी कोरवा अपने परिजनों के साथ बकरी चराने के लिए जंगल में गई हुई थी। परिजन उससे थोड़ी दूर पर बकरी चरा रहे थे, वहीं बच्ची डबरी किनारे खेल रही थी। खेलते-खेलते उसका पैर फिसल गया और वो डबरी में गिर गई। बच्ची को डबरी में गिरता देख परिजन और आसपास मौजूद लोग तुरंत वहां दौड़ते हुए आए, लेकिन बच्ची दिखाई नहीं दे रही थी।
बगीचा थाना पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने बच्ची को मृत किया घोषित
तत्काल परिजन डबरी में उतरे, आधे घंटे तक ढूंढने के बाद उन्हें बच्ची मिली। परिजन तुरंत बच्ची को लेकर निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा पहुंचे। यहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना शनिवार शाम लगभग 5 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि रविवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।