AMBIKAPUR: अंबिकापुर में शहर के रामानुजगंज चौक के पास मंगलवार की देर शाम बाइक सवार युवक-युवती डंपर की चपेट में आ गए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक से गिरी युवती बच गई है। कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के सतीपारा निवासी राजकुमार चौधरी (22) किसी लड़की के साथ शंकरघाट से शहर की ओर आ रहा था, तभी ओवर टेक करने के दौरान बाइक सवार युवक-युवती हादसे का शिकार हो गए। डंपर के पहिए से युवक का सिर कुचल गया।
डंपर को पुलिस ने जब्त किया
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने डंपर वाहन क्रमांक सीजी 15 डीटी 8121 को जब्त कर लिया है।
बाइक सवार युवक की हादसे में मौत।
हादसे के बाद भाग निकली लड़की
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक के पीछे बैठी युवती दुर्घटना में बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद वह मौके से भाग गई। युवती कौन थी, इसका पता नहीं चल सका है। डंपर ड्राइवर भी मौके से भाग निकला।
आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी
कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है। वाहन को जब्त कर लिया गया है। चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।