Thursday, September 18, 2025

CG: चोरी के 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार… 1 लाख 10 हजार के गहने बरामद, CCTV फुटेज की मदद से पकड़ा गया आरोपी

रायगढ़: जिले के खरसिया के ग्राम मौहापाली में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से 1 लाख 10 हजार रुपए के गहने बरामद किए गए हैं। पुलिस को यह सफलता चोरी के 24 घंटे के भीतर मिली है।

मौहापाली में रहने वाले सत्यनारायण देवांगन के घर में 31 अक्टूबर की दरम्यानी रात आरोपी सीढ़ी का सहारा लेकर अंदर दाखिल हो गया। यहां वो घर की अलमारी में रखे 1,10,700 के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। खरसिया पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला।

इस बीच पुलिस को मुखबिर से संदेही सूरज सोनवानी की जानकारी मिली। पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से चोरी किए गए जेवरात बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : कृषि मंत्री रामविचार नेताम का 18 व 19 सितंबर को गुजरात प्रवास पर रहेंगे

                                    ‘राइजिंग एग्री समिट‘ में होंगे शामिलरायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि...

                                    रायपुर : मातृत्व वंदना योजना बनी वरदान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य में आया सुधार

                                    श्रीमती टिकेश्वरी साहू ने साझा किया अनुभवरायपुर: प्रधानमंत्री मातृत्व...

                                    रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे विभागीय कामकाज की समीक्षा

                                    18 सितंबर को मंत्रालय में होगी बैठकरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories