Wednesday, December 25, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG : किशोरी के साथ वृद्ध ने की रेप की नाकाम कोशिश,...

              CG : किशोरी के साथ वृद्ध ने की रेप की नाकाम कोशिश, पीड़िता को धमकी देकर कराया चुप, साढ़े तीन माह बाद 70 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

              सरगुजा: जिले के लखनपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत कुन्नी चौकी क्षेत्र में 70 वर्षीय वृद्ध ने घर में काम करने वाली 16 वर्षीय किशोरी के साथ रेप की नाकाम कोशिश की। आरोपी ने किसी को घटना की जानकारी देने पर उसे जान से मार देने की धमकी दी। सहमी किशोरी ने साढ़े तीन माह बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी एवं कुन्नी चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

              जानकारी के मुताबिक, कुन्नी अंतर्गत ग्राम बिनिया के कौरू पटेल (70) के घर रहकर 16 वर्षीय किशोरी घरेलू काम करती थी। कौरू पटेल की पत्नी की मौत करीब एक वर्ष पूर्व हो गई है। उसके दो बेटे अलग घर बनाकर रहते हैं। वह अकेले ही घर में रहता है। किशोरी को उसने घरेलू कार्यों के लिए रखा हुआ था। उसे गांव में पटेल का दर्जा मिला हुआ था। खेती की काफी जमीनें होने के कारण वह संपन्न है।

              रेप की कोशिश, धमकी देकर कराया चुप
              कौरू पटेल की नीयत घर में रहकर काम करने वाली 16 वर्षीय किशोरी पर खराब हो गई। उसने 13 जनवरी 2024 को किशोरी से छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े उतार दिए एवं उससे रेप की नाकाम कोशिश की। किशोरी को उसने किसी को भी घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी। इससे सहमी किशोरी ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी।

              रिपोर्ट के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
              करीब साढ़े तीन माह बाद किशोरी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी एवं कुन्नी चौकी पहुंच घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354 (क), 376, 506, 511 पॉक्सो एक्ट की धारा, एवं 3(1)(डब्लू) एससी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया।

              पुलिस ने आरोपी कौरू पटेल उर्फ़ कदरू (70) को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

              कार्रवाई में चौकी प्रभारी कुन्नी एएसआई राजेश्वर महंत, आरक्षक आंनद गुप्ता, महेन्द्र राजवाड़े, गोविन्द टोप्पो, विकास शामिल रहे।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular