Thursday, September 18, 2025

CG: सहायक सूचना अधिकारी ने महिला टीचर से किया रेप… पुलिस ने किया गिरफ्तार, शादीशुदा और 2 बेटियों का पिता है आरोपी

सरगुजा: अंबिकापुर में शिक्षिका से रेप के मामले में सहायक जन सूचना अधिकारी सुख सागर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में जनसंपर्क विभाग में पदस्थ है। आरोपी ने शादीशुदा होते हुए भी खुद को कुंवारा बताकर लगातार युवती का यौन शोषण किया। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी सुख सागर साल 2019 से अप्रैल 2023 तक सरगुजा जिले में जनसंपर्क विभाग में सहायक जन सूचना अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे। इसी दौरान 2021 में आरोपी की मुलाकत गांधीनगर में रहने वाली एक शिक्षिका से हुई थी। आरोपी ने युवती से दोस्ती की और फिर शादीशुदा होते हुए भी खुद को कुंवारा बताकर उसे प्यार के झांसे में लिया। करीब 3 सालों तक अधिकारी महिला टीचर का यौन शोषण करता रहा।

सरगुजा एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने दी मामले की जानकारी।

सरगुजा एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने दी मामले की जानकारी।

इसी बीच आरोपी का तबादला एमसीबी जिले में हो गया। इस बीच पीड़िता को जब अधिकारी सुख सागर के विवाहित होने और 2 बेटियों का पिता होने की जानकारी मिली, तो उसे खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ। युवती ने आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया, लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ अंबिकापुर के गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी सहायक सूचना अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। सरगुजा एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि मामले में धारा- 376 (2) (ढ) के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : दिव्यांग खिलाड़ियों के साहस और संघर्ष है मिसाल – मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

                                    राज्य स्तरीय व्हीलचेयर रग्बी प्रतियोगिता के समापन समारोह में...

                                    रायपुर : राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को मिला स्वर्ण पदक

                                    राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए खिलाड़ीरायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1030.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1030.9...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories