Sunday, January 11, 2026

              CG: शिवलिंग पर लिपटा बेबी कोबरा… स्नेक मेन ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा, दुर्लभ नजारा देखने पहुंचे लोग; वीडियो हो रहा वायरल

              गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेण्ड्रा के बांधा तालाब रोड पर स्थित भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर बेबी कोबरा लिपटा दिखा। शिवलिंग पर लिपटे हुए बेबी कोबरा का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। स्थानीय स्नेक मेन द्वारिका मौके पर पहुंचकर शिवलिंग पर बैठे बेबी कोबरा का वीडियो बनाया और सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा।​​​​​​​

              भगवान भोलेनाथ का यह शिवलिंग बांधा तालाब के मेढ़ पर स्थित हैं। पेण्ड्रा के बांधा तालाब के मेढ़ पर स्थित भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर एक बेबी कोबरा के लिपटे होने की जानकारी स्थानीय स्नेक मेन द्वारिका कोल को मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंच उन्होंने इस दुर्लभ नजारे का अपने कैमरे में कैद कर लिया। यह दुर्लभ नजारा देखने काफी संख्या में वहां पर आसपास के लोग भी पहुंचे।

              शिवलिंग पर लिपटे बेबी कोबरा को देखने आस-पास के स्थानीय लोग पहुंचे।

              शिवलिंग पर लिपटे बेबी कोबरा को देखने आस-पास के स्थानीय लोग पहुंचे।

              स्नेक मेन द्वारिका कोल ने बताया कि उन्हें किसी ने जानकारी दी थी कि पेण्ड्रा के बांधा तालाब के मेढ़ पर स्थित भगवान शंकर के शिवलिंग पर एक फन वाला सांप लिपटा हुआ है। जिसके बाद द्वारिका मौके पर पहुंचे तो जो सांप था वह बेबी कोबरा था और कहीं से आकर शिवलिंग पर लिपट गया था। बेबी कोबरा काफी समय तक शिवलिंग से लिपटा रहा।

              इसके बाद द्वारिका कोल ने उस बेबी कोबरा को वहां से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। स्नेक मेन द्वारिका कोल ने बताया कि उन्हें गुरूवार शाम इसकी जानकारी लगी थी।


                              Hot this week

                              KORBA : सरस्वती शिशु मंदिर दर्री में शिशु नगरी कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

                              आनंद मेला, झांकियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने...

                              KORBA : टीबी से घबराने की जरूरत नहीं, इलाज संभव – मंत्री लखनलाल देवांगन

                              मंत्री श्री देवांगन ने टीबी मरीजों को निक्षय मित्र...

                              Related Articles

                              Popular Categories