कवर्धा में शराबी पति ने पत्नी को जमकर पीटा
कवर्धा: कवर्धा में एक शराबी पति ने नशे की हालत में पत्नी को कमरे में बंदकर लात-घूंसों से जमकर पीटा। इसके अलावा लाठी डंडे से वारकर सिर फोड़ दिया। पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम छिरहा का मामला है।
मिली जानकारी के मुताबिक पत्नी गंभीर हालत में फर्श पर पड़ी थी। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 112 की टीम ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टर्स ने गंभीर हालत में रायपुर रेफर कर दिया है।
घर से बाहर नहीं निकल रहा था पति
शराबी पति घंटों तक पुलिस के सामने जमकर ड्रामा किया। पुलिस को देखकर घर के दरवाजों को बंद कर लिया था। घर से बाहर नहीं निकल रहा था। पुलिस ने शटर और घर का दरवाजा तोड़कर आरोपी पति किशन बंजारे को पकड़ा।
चरित्र शंका में पीट-पीटकर अधमरा कर दिया
थाना प्रभारी ने बताया कि किशन बंजारे चरित्र शंका को लेकर नाराज था। दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद पति अपनी पत्नी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही।