Sunday, January 12, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG : बस खाई में गिरी, 12 की मौत, 15 घायल, मजिस्ट्रेट...

                  CG : बस खाई में गिरी, 12 की मौत, 15 घायल, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश; मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा

                  RAIPUR: छत्तीसगढ़ में रायपुर-दुर्ग रोड पर मंगलवार रात कर्मचारियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने 12 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। इससे पहले 14 लोगों की मौत होने की सूचना थी।

                  हादसें में 15 लोग घायल हुए हैं। इनमें 10 की हालत गंभीर है। मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी थे। कलेक्टर ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश कर दिए हैं।

                  वहीं केडिया डिस्टलरी ने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए, एक सदस्य को नौकरी और घायलों के पूरे इलाज का खर्च उठाने की बात कही है। घायलों को एम्स, एपेक्स, ओम और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

                  जानकारी के मुताबिक, हादसा कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान में हुआ है। केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी प्लांट से बस में सवार होकर लौट रहे थे। हादसे के दौरान बस में 40 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर रेस्क्यू किया गया।

                  देखिए हादसे की तस्वीरें

                  घायलों ने बताया कि, बस की लाइट ही नहीं जल रही थी। इसके चलते ड्राइवर को सड़क नजर नहीं आई और

                  घायलों ने बताया कि, बस की लाइट ही नहीं जल रही थी। इसके चलते ड्राइवर को सड़क नजर नहीं आई और

                  हादसे वाली जगह मोबाइल और टॉर्च की रोशनी में रेस्क्यू करती प्रशासनिक टीम। स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की।

                  हादसे वाली जगह मोबाइल और टॉर्च की रोशनी में रेस्क्यू करती प्रशासनिक टीम। स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की।

                  अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू में दिक्कतों को सामना करना पड़ा।

                  अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू में दिक्कतों को सामना करना पड़ा।

                  रेस्क्यू में मदद करते स्थानीय लोग। तस्वीर में पलटी हुई बस भी नजर आ रही है।

                  रेस्क्यू में मदद करते स्थानीय लोग। तस्वीर में पलटी हुई बस भी नजर आ रही है।

                  पुलिस के साथ बचाव दल और लोगों की भीड़।

                  पुलिस के साथ बचाव दल और लोगों की भीड़।

                  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों को भर्ती कराया गया है।

                  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों को भर्ती कराया गया है।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular