Tuesday, September 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा...

CG: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलपान हेलीपैड पहुंचे…

  • मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर कर ग्रामीणों में भारी उत्साह
  • ग्रामीणों ने  सूत धागा का माला पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया
  • भेट मुलाकात- विधानसभा तखतपुर ग्राम बेलपान

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री बघेल के बिलासपुर जिले के बेलपान पहुंचने पर हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारियों एवं आमजनों ने पुष्प गुच्छ, गुलदस्ता भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया। साथ ही ग्रामीणों ने सूत धागा के माला पहनाकर मुख्यमंत्री श्री बघेल का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री के स्वागत में भारी संख्या में ग्रामीणजन हेलीपैड पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी जनता का स्वागत स्वीकार करते हुए सभी का अभिवादन किया।

मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर कर ग्रामीणों में भारी उत्साह
ग्रामीणों ने  सूत धागा का माला पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया

बेलपान में मुख्यमंत्री श्री बघेल के स्वागत के दौरान तखतपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह,  श्री विजय केसरवानी,   सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे। प्रशासन की तरफ से मुख्यमंत्री का स्वागत बिलासपुर संभागायुक्त डॉ संजय अलंग, पुलिस महानिरीक्षक श्री बद्रीनारायण मीणा, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयश्री जैन कंवर, डीएफओ श्री कुमार निशांत  और अन्य अधिकारियों ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular