Saturday, December 21, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: ट्रैफिक में फंसी एंबुलेंस को CM भूपेश ने निकलवाया... रास्ता दिलवाने...

              CG: ट्रैफिक में फंसी एंबुलेंस को CM भूपेश ने निकलवाया… रास्ता दिलवाने कार्यक्रम छोड़ मंच पर खड़े हो गए, जाम से निकलने के बाद वापस बैठे

              RAIPUR: रायपुर में बुधवार को ट्रैफिक में फंसी एक एंबुलेंस को रास्ता दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद मंच पर खड़े हो गए। सीएम ने अपना कार्यक्रम रोककर एंबलेंस को ट्रैफिक से निकालवाया और वापस आकर मंच पर बैठे।

              दरअसल तात्यापारा के नए मार्केट में लोक निर्माण विभाग का भूमिपूजन कार्यक्रम था, जहां मुख्यमंत्री भूपेश पहुंचे थे। जब उन्होंने मंच से देखा कि वाहनों के जाम के बीच एंबुलेंस फंस गई है और उसे निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा है।

              रायपुर के तात्यापारा में कार्यक्रम के दौरान मंच से बाहर आकर एंबेलेंस को रास्ता दिलवाते मुख्यमंत्री भूपेश।

              रायपुर के तात्यापारा में कार्यक्रम के दौरान मंच से बाहर आकर एंबेलेंस को रास्ता दिलवाते मुख्यमंत्री भूपेश।

              मुख्यमंत्री ने अपने प्रोटोकाल के खिलाफ जाकर तुरंत ही कार्यक्रम को रोकने का इशारा किया और खुद अपनी कुर्सी छोड़कर एंबुलेंस को रास्ता देने की अपील करने लगे।

              जब भूपेश बघेल खड़े हुए तो गाड़ियों ने तुरंत एंबुलेंस को रास्ता दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री वापस अपनी कुर्सी पर बैठे और कार्यक्रम दोबारा शुरू हुआ।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular