Friday, September 13, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG: कलेक्टर एसपी ने लिया मैनपाट महोत्सव की तैयारियों का जायजा...

CG: कलेक्टर एसपी ने लिया मैनपाट महोत्सव की तैयारियों का जायजा…

  • विभागीय समन्वय से सभी तैयारियां समय पर पूरा करने के निर्देश

अम्बिकापुर: कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार व पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने रविवार को मैनपाट महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने तेजी से चल रहे तैयारी पर संतुष्टि जाहिर करते हुए शेष तैयारी विभागीय समन्वय से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य मंच निर्माण, डोम, पार्किंग, प्रवेश, सुरक्षा, बैठक व्यवस्था आदि की जानकारी लेकर बेहतर व्यवस्था हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश के एवं प्रदेश के बाहर से आने वाले कलाकारों के ठहरने, आने-जाने, लाइजनिंग, सुरक्षा वीवीआईपी एवं आमजनों के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एडवेंचर स्पोर्ट्स, कुश्ती, खेल आदि के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि 14 फरवरी से 16 फरवरी तक तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आगमन प्रस्तावित है। तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें आमंत्रित कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों की सहभागिता रहेगी। स्थानीय कलाकारों को तरजीह दी जाएगी। महोत्सव में प्रवेश, पार्किंग व सुरक्षा पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस दौरान डीएफओ श्री पंकज कमल, संयुक्त कलेक्टर श्री टीसी अग्रवाल, एसडीएम श्री रवि राही, श्रीमती शिवानी जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular