Sunday, January 12, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: सरकार की जनहितैषी योजनाओं को घर-घर पहुंचा रहे कांग्रेसजन...

                  CG: सरकार की जनहितैषी योजनाओं को घर-घर पहुंचा रहे कांग्रेसजन…

                  • हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पहुंचा कोरबा पश्चिम क्षेत्र
                  • सरकार की जनहितैषी योजनाओं को घर-घर पहुंचा रहे कांग्रेसजन

                  कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेसजन और निगम के जनप्रतिनिधि पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में आज हाथ से हाथ जोड़ों अभियान कोरबा पश्चिम क्षेत्र पहुंचा और कांग्रेसजन वार्ड क्र. 52, 53 एवं 45 में घर घर जाकर सरकार की जनहितैषी योजनाओं से लोगों को रूबरू कराया और घर-घर जाकर पाम्पलेट-पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

                  दर्री ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने बताया कि आज प्रातः 10ः30 बजे से वार्ड क्र. 52 एवं 53 में जोन प्रभारी वीरसाय धनुवार एवं वार्ड अध्यक्ष इकबाल कुरेशी के नेतत्व में दर्री बस्ती श्री कुरैशी के ऑफिस से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा प्रारंभ होकर नवापारा, टांगामार, लाजापारा, दर्रीखार, राकेश गली, शिक्षक आवास होते हुए नागोईखार से जय भगवान गली में सम्पन्न हुई। इस अभियान को दूसरी कड़ी के रूप में पुनः अपरान्ह 03ः30 बजे से जोन प्रभारी बिसाहू दास के नेतृत्व मे वार्ड क्र. 45 रामनगर सांई मंदिर से प्रारंभ कर स्याहीमुड़ी में सम्पन्न हुई।

                  दर्री ब्लॉक प्रभारी सत्येंद्र वासन ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितैषी योजनाओं के सार्थक एवं सफल क्रियान्वयन से आमजनों के जीवन में खुशहाली आ रही हैं। समाज के सभी वर्गाे को उनका अधिकार मिले, उनका सर्वांगीण विकास हो इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार अपने प्रयासों से नागरिकों के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है।

                  सत्येंद्र वासन के मार्गदर्शन एवं राजेंद्र तिवारी के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 53 दर्री जोन प्रभारी बीरसाय धनुवार एवं वार्ड क्रमांक 45 रामनगर स्याहीमुड़ी में बीसाहू दास के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया गया, जिसमें कांग्रेस की नीतियों एवं छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया गया। इस अवसर पर जोन सहायक सूरज पटेल, वार्ड अध्यक्ष इकबाल कुरैशी, धीरज कुमार गवेल, बूथ अध्यक्ष श्रीमती ललिता दबेल, वार्ड महामंत्री मनोहर निर्मलकर, हसीना बेगम, पूजा श्रीवास्तव, पूनम यादव, रेशमा नूरजहां खातून, कांति यादव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पुनः संध्या 4ः00 बजे से वार्ड क्रमांक 45 पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सुनील आर के पटेल, बीरसाय धनुवार, वार्ड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष देवी दयाल तिवारी, मीडिया प्रभारी भुवनेश्वर दुबे, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुरेश राठौर, जाकिर हुसैन, वार्ड अध्यक्ष श्रीमती ज्योति साहू, सिमरन गार्डिया, कुशल साहू, जयकरण सिंह, वरलक्ष्मी त्रिवेणी, शिव कुमारी, प्रवीण भाई, पंच कुमार, ममता मसीह, नीतू यादव, नाथू, मनोज यादव सहित सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।




                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular