Tuesday, July 1, 2025

CG: 3 बुलडोजर लेकर महापौर के वार्ड में घुसे निगम अधिकारी… 10 साल पुराने अवैध कब्जा जमाए दुकानों को तोड़ा, कबाड़ीवाले पर 20 हजार फाइन

RAIPUR: राजधानी रायपुर की सड़कों में अलसुबह से देर शाम तक बुलडोजर की आवाज गूंज रही है। शहर के कई इलाकों में निगम के अफसर, पुलिस और बुलडोजर के साथ पहुंचकर अवैध निर्माण तोड़ रहे है। शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब रायपुर निगम के अफसर तीन बुलडोजर लेकर महापौर ऐजाज ढेबर के वार्ड में पहुंच गए। उन्होंने 10 साल पुराने अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलवा जमीन खाली करवा दी। इसके अलावा निगम ने जोरा के एक कबाड़ दुकान पर 20 हजार रूपये का जुर्माना लगाया।

जानकारी के मुताबिक, ये एक्शन कालीबाड़ी चौक के पास स्थित शासकीय वन आवासीय परिसर से लगे साढ़े 400 वर्ग फीट की जमीन पर हुआ। यहां किसी ज्योतिप्रकाश ने बीतें 10 सालों से अपना कब्जा जमा रखा था। वहां बेधड़क होकर 4 दुकानें बनाकर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स चला रहा था। जब निगम के अफसर वहां पर पहुंचे तो उन्होंने बहसबाजी चालू कर दी। इसके बाद निगम के अफसरों ने पुलिस की सहायता से बुलडोजर चलाकर अवैध जमीन पर बनी दुकानों को तोड़ दिया।

एक्शन कालीबाड़ी चौक के पास स्थित शासकीय वन आवासीय परिसर से लगे साढ़े 400 वर्ग फीट की जमीन पर हुआ।

एक्शन कालीबाड़ी चौक के पास स्थित शासकीय वन आवासीय परिसर से लगे साढ़े 400 वर्ग फीट की जमीन पर हुआ।

कब्जाधारी ने किया था खुद की जमीन होने का दावा

इस कार्रवाई को लेकर नगर निगम जोन क्रमांक 3 के आयुक्त राकेश शर्मा ने बताया कि इस अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कब्जाधारी को 2017 में भी नोटिस जारी किया गया था। लेकिन कब्जाधारी ने साढ़े चार सौ वर्गफीट की इस जमीन को अपने स्वामित्व(मालिक) बताकर कब्जा हटाने से मना किया था।

इस कार्रवाई दौरान निगम अमला को कुछ कब्जाधारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा।

इस कार्रवाई दौरान निगम अमला को कुछ कब्जाधारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा।

इसके बाद राजस्व अमले ने तहसीलदार के नेतृत्व में मामले की जांच की। तो जमीन शासकीय नजूल की निकली। जिसके बाद निगम के तोड़ू दस्ते ने पक्की दुकानों को ढहाकर जमीन कब्जा मुक्त करवाया। इस कार्रवाई दौरान निगम अमला को कुछ कब्जाधारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा।

निगम ने जोरा के एक कबाड़ दुकान पर 20 हजार रूपये का जुर्माना लगाया।

निगम ने जोरा के एक कबाड़ दुकान पर 20 हजार रूपये का जुर्माना लगाया।

शहर के कई अन्य इलाकों पर भी कार्रवाई

रायपुर नगर निगम ने शुक्रवार को जोन 2 के मौदहापारा, डेंटल कॉलेज, मेडिकल कॉम्प्लेक्स में सड़क के किनारे बने अवैध अस्थाई निर्माण को कब्जा से मुक्त कराया। इसके अलावा जोन 5 में जीई रोड के अनुपम गार्डन के आसपास, सुंदर नगर चौक के पास भी सड़क किनारे बने ठेलों-गुमटियों पर कार्यवाई की। इसके अलावा जोन 8 में कबीर नगर के आदर्श चौक, हीरापुर मुख्य सड़क पर कार्यवाई की गई है।

जोन 8 में कबीर नगर के आदर्श चौक, हीरापुर मुख्य सड़क पर कार्यवाई की गई है।

जोन 8 में कबीर नगर के आदर्श चौक, हीरापुर मुख्य सड़क पर कार्यवाई की गई है।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामाजिक बैठक आयोजित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन  रविनगर...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा 140 करोड़ तक अनुदान

                              मंत्रिपरिषद ने लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को दी मंजूरीरायपुर: मुख्यमंत्री...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img