Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG: भानुप्रतापपुर एवं केंवटी में 20 जनवरी को काउंसलिंग कैंप...

CG: भानुप्रतापपुर एवं केंवटी में 20 जनवरी को काउंसलिंग कैंप…

  • कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के लिए 53 युवाओं रवाना

उत्तर बस्तर कांकेर: जिले के बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शत-प्रतिशत रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है तथा विभिन्न 32 कोर्स में रोजगारोन्मुखी लघु अवधि कोर्स में प्रशिक्षण की व्यवस्था भी किया गया है। इसके लिए आयोजित किये गए काउंसलिंग षिविर में चयनित 53 युवाओं को प्रषिक्षण के लिए हरी झण्डी दिखाकर जनपद पचांयत अंतागढ़ से रवाना किया गया। चयनिज युवाओं को हॉस्पिटालिटि में 17, प्लम्बींग में 15, वेल्डींग में 05 एवं इलेक्ट्रिकल में 04 एवं ऑटोमोटिव में 12 युवाओं को धमतरी जिले के कुरूद स्थित संस्था में निःषुल्क आवासीय कौषल प्रषिक्षण दिया जायेगा, तद्पश्चात उन्हें निजी कम्पनियों में नियोजित भी किया जायेगा।

लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य सुनील नेताम ने बताया कि 25 जनवरी तक चलने वाले काउंसलिंग में जिले के विकासखण्ड कांकेर, कोयलीबेड़ा, नरहरपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर में अब तक हुए काउंसलिंग कैंप में 812 युवाओं ने हिस्सा लिया है, जिसमें विकासखण्ड कांकेर के कन्हारपुरी में 23, पीढ़ापाल में 30, कांकेर में 61 और बागोडार में 40 कोयलीबेड़ा में 44 छोटे कापसी में 67 बांदे में 28 और पखांजूर में 61, नरहरपुर में 30 उमरादाह में 42, सरोना में 29, दुधावा में 43, तड़ोकी में 60, अंतागढ़ में 44, आमाबेड़ा में 41, बंडापाल में 36, कोरर में 80 एवं कच्चे में 53 युवाओं ने विभिन्न कोर्स जैसे टू व्हीलर टेक्निशियन, इलेक्ट्रिशियन, हाउस किपिंग, ब्यूटीशियन, वेल्डिंग, ड्राईवाल फालसिलिंग, प्लंबिंग, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, ऑफिस एडमिशट्रेशन, मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग, सुरक्षा गार्ड आदि कोर्स के लिए काउंसलिंग में हिस्सा लेकर अपना पंजीयन करवाया है। जिला प्रषासन के इस अनूठे पहल से युवाओं को काफी सुविधा हुई एवं युवतियां भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। विकासखंड भानुप्रतापपुर के जनपद पंचायत भवन भानुप्रतापपुर एवं केंवटी के ग्राम पंचायत भवन में 20 जनवरी को भी काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इच्छुक प्रतिभागी शैक्षणिक दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular