सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिले में पुल के नीचे एक युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस युवक की हत्या की आशंका जता रही है।
पूरा मामला केराड़ थाना क्षेत्र के परसदा बड़े खजरी नहर के पास की है। युवक की पहचान सुरेश चौहान ग्राम बोरिदा निवासी के रूप में हुई है। परिजनों ने उसकी पहचान की है। युवक के चेहरे पर चोट के निशान है। पुलिस उसके साथियों पर आशंका जता रही है।
पुल के नीचे एक युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला है।
बताया जा रहा है कि युवक की लाश मिलने की सूचना पर तत्काल कोसीर और केराड़ पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।