Friday, May 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पिता की हत्या.. बीमार...

CG: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पिता की हत्या.. बीमार और चोटिल बाप पर हमला कर मार डाला, आरोपी बेटा गिरफ्तार

जशपुर: जिले में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने बहुत ही निर्मम तरीके से अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेटे का नाम रामजीवन केरकेट्टा (27 वर्ष) है। मामला बागबहार थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने बताया कि 29 जनवरी को जिले के काडरो सुखबासुपारा गांव के कपिल केरकेट्टा ने FIR दर्ज करवाई कि उसके बड़े पिता सुखीराम केरकेट्टा की हत्या उसके बेटे रामजीवन ने ही कर दी है। उसने कहा कि वो अपने पिता के बड़े भाई यानि बड़े पिता सुखीराम की देखभाल करता था। वे कुछ दिन पहले साइकिल से गिरकर चोटिल हो गए थे। 29 जनवरी को भी रोजाना की तरह वो उन्हें खाना देने जा रहा था कि उसका चचेरा भाई रामजीवन हड़बड़ाते हुए घर से बाहर निकल रहा था।

आरोपी रामजीवन केरकेट्टा।

आरोपी रामजीवन केरकेट्टा।

आरोपी ने चचेरे भाई कपिल से कहा कि मैंने अपने पिता सुखीराम की हत्या कर दी है। कपिल तुरंत कमरे में गया, तो देखा कि उसके बड़े पिता का शव कमरे में पड़ा हुआ है। उनकी छाती पर चोट का निशान दिख रहा था। उसने बताया कि रामजीवन हमेशा अपने पिता से शराब पीने के लिए पैसा मांगता रहता था और पैसा नहीं देने पर मारपीट करता था। यहां तक कि इलाज के लिए जमा पैसा भी वो मांग रहा था।

वारदात वाले दिन भी आरोपी बेटा अपने पिता से शराब पीने के लिए पैसा मांग रहा था। जब पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो बेटे ने गुस्से में आकर पिता के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। चचेरे भाई के खिलाफ प्रार्थी कपिल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को उसके गांव काडरो सुखबासुपारा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी रामजीवन केरकेट्टा निवासी काडरो सुखबासुपारा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular