Saturday, December 21, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: डूबकर बच्ची की मौत... आवारा कुत्तों से डरकर भागते वक्त हुआ...

              CG: डूबकर बच्ची की मौत… आवारा कुत्तों से डरकर भागते वक्त हुआ हादसा, NDRF और पुलिस की टीम ने शव किया बरामद

              सूरजपुर: जिले के सतपता गांव में आवारा कुत्तों के डर से भाग रही 9 साल की बच्ची की मौत बावड़ी में गिरकर हो गई। बच्ची का शव बावड़ी से गुरुवार देर रात करीब 11 बजे निकाला गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस और NDRF की संयुक्त टीम लगी थी। मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र का है।

              जानकारी के मुताबिक, सतपता गांव में रहने वाली जीनत खानम (9) अपनी बड़ी बहन के साथ गुरुवार को पढ़ाई करने के लिए मदरसा गई थी। वहां से दोनों देर शाम वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान आवारा कुत्तों ने बच्ची को दौड़ाया। बच्ची डरकर भागने लगी और बावड़ी में गिर गई।

              मौके पर लगी लोगों की भीड़। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

              मौके पर लगी लोगों की भीड़। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

              बच्ची का शव डबरी से बरामद, पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया

              बच्ची की बड़ी बहन ने घर पहुंचकर परिवारवालों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। जानकारी मिलने पर विश्रामपुर थाना पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन शुरू करने के करीब 3 घंटे के बाद देर रात 11 बजे बच्ची का शव बावड़ी से बाहर निकाला गया। बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बावड़ी को जल्द से जल्द बंद कराया जाए, ताकि आने वाले दिनों में और हादसे न हों।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular