Tuesday, September 16, 2025

CG: रायपुर के रेलवे ट्रैक पर मिली सिर कटी लाश… पुलिस ने आस-पास खोजा पर नहीं मिली मुंडी, गरियाबंद का रहने वाला था युवक

RAIPUR: रायपुर के रेलवे ट्रैक में एक युवक की सिर कटी लाश मिली है। पुलिस ने आस-पास हर जगह तलाश की। मगर सिर नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला मंदिरहसौद थाना क्षेत्र का है।

कुछ लोग शनिवार सुबह मंदिरहसौद रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक की ओर गए थे। तब उन्होंने लाश देखी थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि युवक का सिर गायब था। इस पर पुलिस ने आस-पास काफी तलाश की, पर युवक का सिर नहीं मिला।

वहीं पुलिस ने युवक के बारे में जानकारी जुटाई। उसके पैंट शर्ट की तलाशी ली। जिसमें एक आधार कार्ड मिला है। आधार कार्ड के जरिए ही युवक की पहचान की गई है। युवक गरियाबंद जिले के रहने वाला था। उसका नाम बैष्टवराम पोर्ती था। वो यहां ट्रैक पर कैसे आए ये पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना में ही उसकी मौत हुई है और ये हादसा शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को हुआ है। पुलिस इस मामले में आत्महत्या या हादसा दोनों एंगल से जांच कर रही है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories