गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के लटकोनी गांव के एक घर में रविवार सुबह आग लग गई। आग से घर और घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पेण्ड्रा नगर पालिका की दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के मुताबिक, लटकोनी गांव निवासी कंठी बाई पति चैतू राम के घर में रविवार सुबह 4 बजे अचानक आग लग गई। वहीं देखते ही देखते आग धधकने लगी। बताया जा रहा है कि जिस घर में आग लगी थी वह गांव के बीच में रिहायशी इलाके में है। जिसके कारण आग के फैलने का डर भी था।
लूज वायरिंग के चलते शॉट सर्किट की आशंका
आग लगने से घर और घर में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई। वहीं आग लगने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं है। कयास लगाया जा रहा है कि लूज वायरिंग के चलते शॉट सर्किट से आग लग गई होगी।
राजस्व विभाग ने मुआवजा देने की कही बात
आग लगने की सूचना मिलते ही डायल 112 के साथ पेण्ड्रा नगर पालिका की दमकल टीम मौके पर पहुंची। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस मामले में राजस्व विभाग ने पटवारी को मौके पर भेजकर मुआवजा प्रकरण बनवाकर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की बात की है।
तीन दिन आग लगने की दूसरी घटना
बता दें कि पेण्ड्रा थाना क्षेत्र में तीन दिनों में ये आग लगने की दूसरी घटना है। पहली घटना दो दिन पहले की है जहां मझगवां गांव में किराने की दुकान में आग लग गई थी, जिसमें लाखों रुपए कैश सहित लाखों के सामान का जल गया था।
(Bureau Chief, Korba)