Monday, September 15, 2025

CG: लिव-इन पार्टनर को हथौड़ा मारा, सीने पर चढ़कर दबाया गला… 5 साल के बच्चे का भी घोंटा गला; बिलासपुर से रायगढ़ ले जाकर जलाई लाशें

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका और उसके 5 साल के बेटे की हत्या कर दी। महिला को हथौड़े से मारा, फिर सीने पर पैर रखकर गला दबा दिया। वहीं तार से गला घोंटकर बच्चे की भी जान ले ली। इसके बाद दोनों के शव को रायगढ़ ले जाकर जला दिया। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

रायगढ़ पुलिस ने आरोपी प्रेमी सूरज गुप्ता को भिलाई से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि, रायगढ़ में बिलासपुर-झारसुगुड़ा NH-49 पर नेता नगर में 26 नवंबर को महिला व बच्चे का अधजला शव मिला था। पुलिस ने शवों की पहचान कराई तो उनकी शिनाख्त निधि औसरिया और उसके बेटे पार्थ के रूप में हुई।

निधि औसरिया अपने बेटे पार्थ के साथ (फाइल फोटो)।

निधि औसरिया अपने बेटे पार्थ के साथ (फाइल फोटो)।

क्लाइंट के रुपयों की धोखाधड़ी कर किया काम बंद

पुलिस पूछताछ में आरोपी सूरज ने बताया कि वह पहले रायपुर में रियल एस्टेट कंपनी में काम करता था। उसने क्लाइंट के रुपयों की धोखाधड़ी की। वहीं निधि भी काम करती थी। यहीं पर दोनों करीब आए। इसके बाद दोनों अपने पति-पत्नी को छोड़कर बिलासपुर में साथ रहने लगे थे। उनके साथ निधि का बेटा पार्थ भी रहता था।

पुलिस ने आरोपी को भिलाई से गिरफ्तार कर लिया है। वह भागने की फिराक में था।

पुलिस ने आरोपी को भिलाई से गिरफ्तार कर लिया है। वह भागने की फिराक में था।

आरोपी बोला- अक्सर झगड़ती थी, इसलिए मार दिया

आरोपी सूरज ने पुलिस को बताया कि काम छोड़ने के बाद कमाई बंद हो गई थी। इसके चलते निधि अक्सर झगड़ा करती थी। दोनों के बीच 25 नवंबर को भी बहस हुई। इस पर सूरज भड़क गया। उसने आवेश में आकर निधि और पार्थ की हत्या कर दी। फिर मां-बेटे की लाश ठिकाने लगाने की साजिश रची।

महिला और बच्चे की हत्या कर शवों को पैरावट में जला दिया था। ग्रामीणों ने आग लगी देखी तो बुझाई। फिर वहां से दोनों के शव बरामद किए गए।

महिला और बच्चे की हत्या कर शवों को पैरावट में जला दिया था। ग्रामीणों ने आग लगी देखी तो बुझाई। फिर वहां से दोनों के शव बरामद किए गए।

कार से ले गया रायगढ़, पैरावट में डालकर जलाया

हत्या के बाद आरोपी सूरज ने दोनों के शवों को कार की डिक्की में डाला। फिर अगले दिन सुबह शवों को लेकर रायगढ़ पहुंचा और वहां पैरावट में रखकर आग लगा दी। ग्रामीणों ने पैरावट जलता देखा तो आग बुझाई। इसके बाद वहां से मां-बेटे के शव बरामद हुए तो पुलिस को सूचना दी गई थी।

निधि औसरिया की लाश को कार की डिक्की में डालते हुए आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद।

निधि औसरिया की लाश को कार की डिक्की में डालते हुए आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद।

पुलिस को चकमा देने के लिए रास्ते बदल-बदलकर घर पहुंचा

पुलिस ने बताया कि आरोपी सूरज ने चकमा देने का प्रयास किया। वह शवों को जलाने के बाद कार से भागा। इस दौरान बार-बार रास्ता बदल-बदल कर अकलतरा-बिलासपुर होते हुए अपने घर शांति नगर पहुंचा। कार पोर्च पर खड़ी कर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी से निधि के जेवरात, करीब ढाई लाख रुपए और एक्सयूवी कार जब्त की है।

रायगढ़ पुलिस ने आरोपी के पास से सोने चांदी के जेवर और कैश बरामद किया।

रायगढ़ पुलिस ने आरोपी के पास से सोने चांदी के जेवर और कैश बरामद किया।

CCTV फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस

एसएसपी सदानंद कुमार ने बताया कि बताया कि, हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें आरोपी दोनों डेड बॉडी को ले डिक्की में डालते हुए दिख रहा है। मकान मालिक के बयान के आधार पर आरोपी की तलाश की गई। आरोपी भागने के फिराक में था, लेकिन मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और पकड़ा।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                                    कोरिया जिले में योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यों की प्रगति...

                                    रायपुर : नक्सल विरोधी अभियान को मिली गति

                                    जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories