Wednesday, September 18, 2024




Homeछत्तीसगढ़CG: विधायक, कलेक्टर और एसपी ने शहीद जवान स्व. संजय लकड़ा को...

CG: विधायक, कलेक्टर और एसपी ने शहीद जवान स्व. संजय लकड़ा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए…

जशपुरनगर: जशपुर विधायक श्री विनय भगत, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और पुलिस अधीक्षक श्री डी.रविशंकर ने जशपुर विकासखण्ड के बाम्हपुरा गांव में पहुंच कर सीएएफ शहीद जवान स्व. संजय लकड़ा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दुःख के इस घड़ी में परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। नारायणपुर जिले में सीएएफ या छत्तीसगढ़ आर्म फोर्स की 16वीं बटालियन में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। ओरछा के बटुम इलाके में सीएएफ और डीआरजी की संयुक्त नक्सल ऑपरेशन के दौरान सर्चिंग करते हुए संजय लकड़ा का पैर आईईडी पर आ जाने से मौके पर ही शहीद हो गए। शहीद स्व. संजय लकड़ा का पार्थिव देह आज उनके गृह ग्राम जशपुर के बाम्हनपुरा लाया गया।   

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular