भिलाई: दुर्ग की भाजपा नेत्री और राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय ने कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को बच्चा कह डाला। उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जमकर चुटकी ली। उन्होंने तंज कसते कहा कि दीपक बैज की शादी हो गई, उनके बच्चे भी हैं। सरोज की तो अभी शादी भी नहीं हुई। इतना कहकर सीएम हंसने लगे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सावन सोमवार के अंतिम दिन भगवान शंकर को जल चढ़ाने और 7 करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करने पाटन के कौही गांव गए हुए थे। वहां जब मीडिया ने उनसे पूछा कि राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने छत्तीसगढ़ के पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को बच्चा कहा है। यह सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हंसने लगे। उन्होंने सांसद सरोज पाण्डेय के बयान का जवाब देते हुए कहा कि “दीपक बैज दो बार के विधायक हैं। लोकसभा जीते हैं। आप उसको बच्चा कह रहे हैं। उनकी शादी हो गई है, बाल बच्चे भी हैं। सरोज पाण्डेय जी की तो शादी भी नहीं हुई है और क्या कहें।” सीएम के इस बयान पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके लगाए।

भोलेनाथ को जल चढ़ाने पाटन क्षेत्र पहुंचे थे मुख्यमंत्री बघेल
दीपक बैज को लेकर क्या कहा सांसद सरोज ने
सांसद सरोज पाण्डेय ने दो दिन पहले शहर के एक निजी होटल में महतारी खेल महोत्सव का आयोजन किया था। इस दौरान उन्होंने मीडिया को बयान देते हुए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को बच्चा कह दिया था। उन्होंने कहा कि “सैलजा जी के सामने जो जूतम पैजार हुआ एक दूसरे को मारे पीटे उस पर दीपक जी क्या कहेंगे। हमारी बात छोड़ें पहले अपना ही ठीक कर लें। मोहन मरकाम को बाहर करके खुद बैठे हैं। उनको बोलने का भी अधार नहीं है। दीपक जी अभी बच्चे हैं पहले सीखें।”
