Tuesday, October 15, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: प्रेमिका के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर हत्या, फिर दूसरी युवती से विवाह......

CG: प्रेमिका के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर हत्या, फिर दूसरी युवती से विवाह… संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव मिलने के मामले में खुलासा, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

बलरामपुर/सरगुजा: नेशनल हाइवे 343, अंबिकापुर-गढ़वा मुख्यमार्ग में बलरामपुर के अंवराझरिया के पास 23 वर्षीय युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रेमी का विवाह होने वाला था। प्रेमिका उसे रोकने पहुंची तो वह युवती को साथ लेकर अंवराझारिया घाट में पहुंचा एवं उसपर नेक्सन कार चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी। प्र्रेमिका ही हत्या के बाद उसने तय तिथि पर दूसरी युवती से विवाह भी कर लिया। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए दूसरी कहानी सुनाई, लेकिन सीसी टीव्ही की जांच में उसका झूठ पकड़ा गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाइवे 343 में अंवराझरिया घाट में 19 नवंबर को एक युवती का शव मिला था। युवती की शिनाख्त अंबकापुर के गांधीनगर थाना अंतर्गत ग्राम सपना निवासी पूजा देवांगन (23) के रूप में हुई थी। पुलिस के साथ अंबिकापुर से फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर जांच की। प्रथम दृष्टया युवती की मौत सड़क दुर्घटना में होना पाया गया।

मामले की जानकारी देते बलरामपुर एएसपी

मामले की जानकारी देते बलरामपुर एएसपी

प्रेमी से मिलने पहुंची थी युवती
मामला संदिग्ध होने के कारण बलरामपुर एसपी डा. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर पुलिस ने पूजा देवांगन के पिता हीराधन सहित रिश्तेदारों एवं दोस्तों को तलब कर पूछताछ की तो पता चला कि पूजा देवांगन रामानुजगंज के ग्रामीण बैंक में कार्यरत अजीत पाठक से प्रेम करती थी। घटना दिनांक को भी वह संभवतः अजीत पाठक से मिलने के लिए गई थी। पुलिस ने अजीत पाठक को पूछताछ के लिए तलब किया।

प्रेमी ने बताई बाइक से गिरने की कहानी
बलरामपुर एएसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस पूछताछ में अजीत पाठक ने स्वीकार किया कि घटना दिनांक को पूजा देवांगन उससे मिलने आई थी एवं वह उससे बलरामपुर में मिला। उसे बाइक में बैठाकर अंवराझरिया की ओर गया था। वहां से लौटते समय वह बाइक से गिर गई। काफी आगे जाने पर उसे एहसास हुआ कि पूजा पीछे नहीं बैठी है तो वह वापस लौटा। मौके पर लोगों की भीड़ लगी थी एवं पूजा देवांगन मृत पड़ी थी। वह डर के कारण वहां से चला गया था।

सीसी टीव्ही की जांच में खुल गया झूठ
बलरामपुर एएसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने संदेही अजीत पाठक के बयान की सत्यता की जांच के लिए उसके घर के पास लगे सीसी कैमरों के फूटेज की जांच की तो उसके झूठ का खुलासा हो गया। पुलिस को फूटेज में दिखा कि घटना के पूर्व वह काले रंग के टाटा नेक्सॉन कार क्रमांक सीजी 15 डीव्ही 6495 में निकला था एवं उसी से वापस लौटा। इसके बाद पुलिस ने उसे वापस पूछताछ के लिए तलब किया और टाटा नेक्सॉन कार की बारीकी से जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।

शादी रोकना चाहती थी, इसलिए चढ़ा दी गाड़ी
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी प्रेमी का विवाह 28 नवंबर 2023 को परिजनों ने तय कर दी थी। पूजा देवांगन उससे प्रेम करती थी और वह अपने प्रेमी अजीत पाठक का विवाह नहीं होने देना चाहती थी। वह उसे विवाह करने एवं घर जाने से रोक रही थी। आरोपी के मोबाइल के चैट हिस्ट्री व काल हिस्ट्री से पता चला कि आरोपी ने स्वयं उसे फोन कर बुलाया था एवं योजना बनाकर उसकी गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी।

शव को एक चालक के साथ मिलकर किया था किनारे
पूजा देवांगन का शव सड़क के किनारे मिला था। पूछताछ में पता चला कि गाड़ी चढ़़ाने के बाद आरोपी अजीत पाठक यह देखने लौटा था कि पूजा देवांगन की मौत हुई है या नहीं। उसे मृत देखकर उसने एक अन्य पिकअप के चालक के साथ मिलकर उसके शव को किनारे किया। वहां एक अन्य ग्रामीण भी था। एक्सीडेंट के कारण उसकी नेक्सॉन वाहन क्षतिग्रस्त हुई थी, जिसे उसने औरंगाबाद ले जाकर मरम्मत कराई।

प्रेमिका की हत्या के बाद किया विवाह, गिरफ्तार
आरोपी प्रेमी अजीत कुमार पाठक प्रेमिका की हत्या के बाद 28 नवंबर को धूमधाम से शादी कर ली। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी अजीत कुमार पाठक (30) निवासी यमुनानगर औरंगाबाद, बिहरार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 302, 201 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मामले का खुलासा करने में बलरामपुर टीआई नरेंद्र त्रिपाठी की टीम सक्रिय रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular