Monday, September 15, 2025

CG NEWS: हाईकोर्ट की कड़ी फटकार के बाद 2 साल बाद एक्शन… पुलिस ने कांग्रेस नेता समेत 3 पर FIR दर्ज की, युवक ने जमीन विवाद में सुसाइड किया था; जांच में हुई थी लापरवाही

बिलासपुर: जिले में कांग्रेस नेता अकबर खान समेत 3 के खिलाफ पुलिस ने जमीन विवाद में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। इस केस में हाईकोर्ट की कड़ी फटकार के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। हालांकि अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा निवासी वीरेंद्र नागवंशी के बेटे सिद्धांत ने करीब 2 साल पहले सकरी क्षेत्र में सुसाइड कर लिया था। बेटे की आत्महत्या के मामले में पिता वीरेंद्र ने प्रताड़ना का आरोप लगाया था।

कांग्रेस नेता अकबर खान पर रसूखदार भू-माफियाओं के साथ मिलकर युवक को प्रताड़ित करने का है आरोप।

कांग्रेस नेता अकबर खान पर रसूखदार भू-माफियाओं के साथ मिलकर युवक को प्रताड़ित करने का है आरोप।

उनका कहना था कि जमीन खरीद-बिक्री के विवाद में उनके बेटे का नाम घसीटकर प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा। लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब उन्होंने न्याय के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गुहार लगाई है, जिसकी सुनवाई चल रही है।

बेटे की मौत के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर 2 साल तक भटकते रहे माता-पिता।

बेटे की मौत के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर 2 साल तक भटकते रहे माता-पिता।

हाईकोर्ट ने IPS अफसर को लगाई थी फटकार

बीते 13 दिसंबर को इस केस की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने प्रशिक्षु IPS और सिविल लाइन सीएसपी संदीप पटेल को अपराध दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए थे। कोर्ट ने पूछा था कि सिद्धांत केवल कर्मचारी था, तो उसके नाम पर जमीन की खरीद-बिक्री क्यों हो रही थी। उसके पास अगर इतने रुपए थे, तो वह अकबर खान का कर्मचारी बनकर क्यों काम कर रहा था। उस दौरान पुलिस मामले में स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई थी।

हाईकोर्ट की सख्ती और फटकार के बाद सकरी पुलिस ने सिद्धांत के पिता वीरेन्द्र नागवंशी और मां अरुणा नागवंशी को थाने बुलाया और बयान दर्ज करने के बाद देवनंदन नगर फेज-1 निवासी कांग्रेस नेता अकबर खान, तिफरा निवासी मीनाक्षी बंजारे और शिबू उर्फ फैजान खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में धारा 306, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

शीबू उर्फ फैजान खान पर है प्रताड़ना का आरोप।

शीबू उर्फ फैजान खान पर है प्रताड़ना का आरोप।

हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद एफआईआर

पुलिस के अनुसार 11 जनवरी 2022 को कुम्हारपारा निवासी सिद्धांत (25) ने उसलापुर की गीतांजलि सिटी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सिद्धांत के आत्महत्या मामले में पिता वीरेन्द्र और माता अरुणा नागवंशी ने कांग्रेस नेता अकबर खान, जमीन मालिक मीनाक्षी बंजारी, शिबू उर्फ फैजान खान, दिपेश चौकसे और अन्य पर सिद्धांत को प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।

22 महीनों तक थानों और पुलिस अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद भी पिता वीरेंद्र और माता अरुणा की कोई सुनवाई नहीं हुई, तब उन्होंने परेशान होकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें दोषियों को सजा दिलाने की मांग की गई है।

एफआईआर पर पिता ने उठाए सवाल, रसूखदारों को बचाने का आरोप

आखिरकार हाईकोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने इस केस में आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज कर लिया है। इसमें पुलिस ने कांग्रेस नेता समेत 3 को आरोपी बनाया है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जांच के बाद अन्य की संलिप्तता पाए जाने पर अपराध तय किया जाएगा। लेकिन, पुलिस की इस कार्रवाई पर पिता वीरेंद्र नागवंशी ने सवाल उठाया है।

उनका कहना है कि हाईकोर्ट ने केस में कांग्रेस नेता अकबर, दीपेश चौकसे, तय्यब हुसैन, जमीन मालिक मीनाक्षी बंजारे, वसीन के साथ शिबू उर्फ फैजान खान पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे। आत्महत्या के लिए इन सभी की बराबर की भूमिका थी। इसके बावजूद पुलिस केस के रसूखदार आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है। हालांकि, अभी कोर्ट में केस की सुनवाई चल रही है और पुलिस को मामले में जवाब भी देना है।

हाईकोर्ट के जस्टिस एनके व्यास की फटकार के बाद पुलिस ने की कार्रवाई।

हाईकोर्ट के जस्टिस एनके व्यास की फटकार के बाद पुलिस ने की कार्रवाई।

कॉलेज स्टूडेंट था सिद्धांत, अकबर ने ऐसे फंसाया

कुम्हारपारा निवासी सिद्धांत नागवंशी सीवी रमन विश्वविद्यालय का छात्र था। परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से सिद्धांत कांग्रेस नेता अकबर खान के पास नौकरी मांगने गया था। तब उसने सिद्धांत को रेलवे स्टेशन पर सफाई कार्य के लिए रखा था। बाद में उसकी अच्छी पढ़ाई और काम को देखकर अबकर ने उसे अपनी जमीन खरीद-बिक्री का काम सौंप दिया।

परिजन के अनुसार अकबर खान और दीपेश चौकसे के कहने पर सिद्धांत नागवंशी और पंकज रेड्डी के बीच जैबक चाल स्थित विवादित जमीन का सौदा मीनाक्षी बंजारे ने अपनी जमीन बताकर करवाया था। सिद्धांत ने मीनाक्षी बंजारे को 30 लाख रुपए दिए थे। बाद में जमीन का विवाद नहीं सुलझने पर अकबर खान, दीपेश चौकसे और अन्य ने सिद्धांत पर मीनाक्षी को दिए रुपए वापस मांगने के लिए दबाव बनाने लगे। जबकि मीनाक्षी ने रुपए लौटाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद सिद्धांत को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा।

जमीन मालिक बनकर मीनाक्षी बंजारे ने लिए थे रुपए, नहीं लौटाने पर युवक को करना पड़ा सुसाइड।

जमीन मालिक बनकर मीनाक्षी बंजारे ने लिए थे रुपए, नहीं लौटाने पर युवक को करना पड़ा सुसाइड।

IPS पर भड़के थे जस्टिस एनके व्यास

इस केस की पिछली सुनवाई जस्टिस एनके व्यास की सिंगल बेंच में हुई। इस दौरान FIR दर्ज नहीं करने पर जस्स्टिस व्यास ने IPS संदीप पटेल पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच स्पष्ट नहीं है। अकबर खान को क्यों क्लीन चिट दी गई, कोई पॉलिटिकल प्रेशर था क्या ? कोर्ट ने यहां तक कहा कि हमें मत बुलवाइए, कुछ लिख देंगे तो दिक्कत हो जाएगी।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : वन मंत्री केदार कश्यप ने किया भारत रत्न विश्वेश्वरैया को नमन

                                    अभियंता दिवस के अवसर पर भारत रत्न विश्वेश्वरैया जीवनी...

                                    रायपुर : मुंगेली की दो सिंचाई योजनाओं के लिए 5.91 करोड़ रूपए से अधिक स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा मुंगेली जिले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories