BILASPUR: बिलासपुर पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान पहली बार नशे के सामान के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 5 लाख रुपए की 500 ग्राम चरस बरामद की गई है। आरोपी ओडिशा से चरस लेकर आ रहा था और ट्रेन से राजस्थान जाने की फिराक में था। मामला हिर्री थाना क्षेत्र का है।
विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है। गुरुवार को हिर्री थाना प्रभारी हरीश टांडेकर अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग में लगे थे। इस दौरान टीम ने पेंड्रीडीह चौक के पास एक संदेही युवक को पकड़ा। बैग की तलाशी लेने पर पुलिस को 500 ग्राम चरस मिली।
चरस की अनुमानित कीमत 5 लाख के आसपास बताई जा रही। पुलिस ने चरस जब्त कर युवक को हिरासत में ले लिया। आरोपी भास्कर बेहरा ओडिशा के मलकानगिरी बालीमेला का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी भास्कर के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस अब ग्राहक और नशे के मुख्य सौदागरों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।
चरस तस्कर को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ओडिशा से तस्करी, राजस्थान में खपाने की तैयारी
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो चरस लेकर राजस्थान जाने की तैयारी में था। ओडिशा से वो बस में आया और फिर ग्राहक से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था। राजस्थान जाने के लिए वो पेंड्रीडीह से उसलापुर रेलवे स्टेशन जा रहा था। लेकिन इससे पहले ही वो पुलिस की गिरफ्त में आ गया।