Thursday, September 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG: भैरमगढ़ ब्लाक के पिनकोंडा के हाट-बाजार में लगा जनसंपर्क विभाग का...

CG: भैरमगढ़ ब्लाक के पिनकोंडा के हाट-बाजार में लगा जनसंपर्क विभाग का सूचना शिविर…

  • छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी से दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीण हो रहे लाभान्वित

बीजापुर: जनसंपर्क विभाग बीजापुर द्वारा जिले के विभिन्न ब्लाक मुख्यालय के हाट-बाजारों में राज्य शासन के चार वर्ष की उपलब्धि एवं महत्वपूर्ण योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। जिसमें जिला जनसंपर्क कार्यालय के टीम द्वारा लोगों को योजनाओं से लाभ लेने के लिए प्रेरित कर योजनाओं से जुड़े विभिन्न प्रकार के प्रचार-प्रसार ब्रोसर, पाम्पलेट, मासिक पत्रिका, जनमन का वितरण किया जा रहा है। भैरमगढ़ ब्लाक के हाट-बाजार  पिनकोंडा में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर सूचना शिविर का लाभ उठाया और शासकीय योजनाओं के प्रति लोगों का उत्साह भी देखने को मिला। पिनकोंडा निवासी मोती राम मंडावी, तालनार निवासी सुशीला पुनेम, संगीता हपका और रोजे कड़ती ने कहा कि एक ही जगह सभी विभाग के योजनाओं की जानकारी मिलना बहुुत ही लाभप्रद है। लोग अपनी-अपनी पात्रतानुसार  योजनाओं की जानकारी लेकर लाभान्वित हो सकते है। सूचना शिविर से हमें बहुत से योजनाओं की जानकारी मिली है। विदित हो कि छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजना, कर्जमाफी, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, वन अधिकार पत्र, बिजली बिल हाफ योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी सुगमतापूर्वक ग्रामीणों तक पहुंच रही है। ज्ञात हो कि जनसंपर्क विभाग द्वारा 28 फरवरी से 05 मार्च तक जिला एवं ब्लाक मुख्यालय में सूचना शिविर लगाई जा रही जिसकी शुरूआत 28 फरवरी को गंगालूर बीजापुर एवं 01 मार्च 2023 को भैरमगढ़ ब्लाक के सुदूर अंचल पिनकोंडा में शिविर आयोजित की गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular